ऋषिकेश :
43 देशों व 04 महाद्वीपों की यात्रा पूरी कर,विश्व तिरंगा यात्रा का सन्देश लेकर युवा अभिषेक परमार्थ निकेतन पंहुचे. जलवायु परिवर्तन व विश्व शांति का संदेश लेकर यह यात्रा इन्होने 03 वर्षों में पूरी की। तीर्थनगरी ऋषिकेश पंहुचने पर युवा अभिषेक कुमार शर्मा का परमार्थ निकेतन में अभिनन्दन किया गया।
परमार्थ निकेतन आश्रम में स्वामी चिदानंद सरस्वती मुनि से भेंट कर आशीर्वाद लेने पहुंचे फर्रूखाबाद उत्तर प्रदेश निवासी इकोलॉजिस्ट अभिषेक कुमार शर्मा ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2014 में जब पहली बार साईकिल से ऐसी योजना बनाई थी तो चोदनन्द मुनि महाराज से प्रेरित होकर बड़ा कुछ करने की ठान ली थी.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर भारतीय ध्वज हाथ मे लेकर 43 देशों व 4 महाद्वीपों की लगभग 60हजार किलोमीटर की यात्रा की और , नए युवा भारत की तस्वीर लेकर साईकिल से तीन वर्ष में पूरी यह यात्रा पूरी की। भारत मे होने वाले लोकसभा चुनाव के कारण वे अपनी 40 हजार किलोमीटर की यात्रा अधूरी छोड़ कर आये है जिसे वह चुनाव के बाद पूरा करेंगे। इस दौरान 07 देशों के प्रधानमंत्री से भी मिले।
उन्होंने विश्व में घूमने पर पाया कि विदेश में गांव का स्वरुप भारतीय गांव की तरह ही है जहां ग्रामीण परिवेश भी है। अब प्रधानमंत्रीनरेन्द्र मोदी के पक्ष में समूचे भारत में जनजागरण अभियान चलाकर वह पुनः नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदान की अपील करने के लिये जनता के बीच जाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें