उत्तरकाशी;
दिलीप कुमार
राज्य मे यातायात जागरूकता एवं ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए यातायात निदेशालय उत्तराखंड द्वारा पारित किये गये आदेशों के क्रम मे गोस्वामी गणेशदत्त विद्यामंदिर इण्टर कॉलेज उत्तरकाशी के पूर्व में जूनियर ट्रैफिक फ़ोर्स मे चयनित छात्रों को आज कमल सिंह पंवार की अध्यक्षता में यातायात पुलिस उत्तरकाशी द्वारा आई0कार्ड, टी0शर्ट, कैप आदि सामग्रियां वितरित की गयी। साथ ही पुलिस द्वारा चयनित छात्रों को ट्रैफिक संबंधी आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। चयनित छात्र आने वाले समय में अपने परिजनों,सगे-सम्बन्धियो को यातायात नियमों का पालन किये जाने के सम्बन्ध में जागरुक करेंगे। इसके साथ- साथ सभी अपने-अपने कस्बों में यातायात संचालन में भी सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर TSI. हरीश फर्तियाल सहित यातायात पुलिस के अन्य अधिकारी के साथ मौजूद रहे।।
एक टिप्पणी भेजें