रुद्रप्रयाग ;
भूपेंद्र भंडारी
पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोगों के पास गुलदार की खाल है व इनके पास विस्फोटक सामग्री भी है, जो इस सामग्री को कहीं भी बेच सकते हैं, इस सूचना पर चैकिंग के दौरान स्थान तिलणी से अभियुक्तों के कब्जे से खाल एवं दांत बरामद किये गये।
साथ ही इनके पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई है।
अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 14/2019 धारा 9, 48, 51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम व 5 विस्फोटक अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
इस सम्बन्ध में वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा भी पुष्टि कर दी गयी है कि यह खाल एवं दांत गुलदार के हैं।*
अभियुक्तों का विवरण इस प्रकार है--
1 रमेश बहादुर पुत्र पूर्ण बहादुर थापा निवासी ग्राम शूरसैनी, थाना बाबी चोर जिला सुरखेत नेपाल हाल निवास तिलणी रुद्रप्रयाग।
2 प्रेम बहादुर पुत्र हरका बहादुर निवासी ग्राम कई गांव, तहसील दुबई आंचल करनाली, नेपाल हाल निवास कमेड़ा रोड़ रुद्रप्रयाग।
बरामद किये गए माल में
गुलदार की खाल,दो दांत गुलदार के औ 5 जिलेटिन की छड़ है।
पुलिस टीम में इस आई बिजेन्द्र कुमाईं, कोतवाली रुद्रप्रयाग औरi अरविन्द बहुगुणा, कोतवाली रुद्रप्रयाग
और आरक्षी कुलदीप,- आरक्षी चन्द्रशेखर कोतवाली रुद्रप्रयाग शामिल रहे।
.png)


एक टिप्पणी भेजें