डीएम हरिद्वार दीपक रावत ने बीएचईएल प्लांट में छापेमारी करते हुए, पोटैशियम सायनाइड के इलेक्ट्रोप्लेटिंग में प्रयोग पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जो पोटेशियम सायनाइड का इस्तेमाल यहां हो रहा है वह 2016 में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा रसायन के उद्योगों में उपयोग करने पर प्रतिबन्धित है। बावजूद इसके भेल द्वारा पोटेशियम साइनाइड को प्रयोग किये जाने पर , इसे सील कर दिया गया है और बीएचईएल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस भेज गया है।
यही नही बरसों से प्लांट से निकले वेस्ट के डिस्पोजेबल पर भी डीएम ने सवाल उठाए और उसकी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने भेल पर तथ्य छुपाने के आरोप भी लगाये और जवाब मांगा है।
एक टिप्पणी भेजें