नरेंद्र नगर;
वाचस्पति रयाल
पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर उत्तम सिंह जिमिवाल ने कार्यभार ग्रहण करने के तुरंत बाद आज नगर के संभ्रांत व्यक्तियों की गोष्ठी थाने में आहूत की इस गोष्ठी से पूर्व उन्होंने नरेंद्र नगर थाने से संबंधित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली और उनकी समस्याओं को जाना।
पुलिस क्षेत्राधिकारी जिमिवाल ने पुलिस व नागरिकों की हुई अलग-अलग बैठकों में कहा कि पुलिस का कार्य बेहद चुनौतीपूर्ण है, पुलिस अपना कार्य अनुशासन में रहते हुए कर्तव्यों का निर्वहन करे। उन्होंने पुलिसकर्मियों को आश्वस्त किया कि पुलिस की वे समस्याएं जो उनकी स्तर की होंगी तुरंत उनका निदान कर दिया जाएगा। उन्होंने 2019 में होने वाले आसन चुनाव को संपन्न कराने के लिए मुस्तैदी से कर्तव्यों का निर्वहन करने को कहा।
नागरिकों की गोष्टी को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी जिमिवाल ने कहा कि समाज में गलत तत्वों के द्वारा कई समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं जिस कारण पुलिस का काम बेहद चुनौतीपूर्ण होता है किंतु जागरूक जनता और क्षेत्रीय प्रतिनिधि निष्पक्षता के साथ पुलिस का सहयोग करें तो न सिर्फ असामाजिक तत्वों की धरपकड़ पुलिस को सहूलियत मिलती है बल्कि गलत कार्यों पर भी रोक लगती है। कहा कि जनप्रतिनिधियों ने जो भी समस्याएं उठाई हैं उन पर पुलिस कार्रवाई करेगी, उन्होंने बैठक में उपस्थित लोगों से अपेक्षा की कि पुलिस को सामाजिक जनप्रतिनिधियों और नगर के संभ्रांत लोगों का सहयोग मिलेगा।
इस मौके पर थाना अध्यक्ष नरेंद्र नगर मनीष उपाध्याय, हेड कांस्टेबल अजय राज, व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेंद्र चांदपुरी, पूर्व सभासद जयपाल सिंह नेगी, धूम सिंह पुंडीर, मोर सिंह रावत, नर पाल सिंह भंडारी आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें