मैसेज वायरल, लिखा था “आज तो रियल PUBG हो गया”, संस्थान ने छात्र को किया निलंबित
देहरादून ;
जहां एक ओर पूरे देश में पुलवामा आतंकी हमले के बाद शोक और गुस्सा है। इसी बीच देहरादून के एक संस्थान में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्र को उसके द्वारा भेजे गए व्हाट्सअप मैसेज के लिए संस्थान से निलंबित कर दिया गया है। जिस दिन जवानों की शहादत के गम मे डूबा था देश। उसी दिन रात्रि को देहरादून के सुभारती संस्थान का कश्मीरी छात्र अपनी महिला मित्र को व्हाट्सएप्प पर देश विरोधो मैसेज भेजकर शहीदों का मज़ाक बना रहा था। मैसेज तेजी से वायरल हुआ, और रात्रि में ही यह मैसेज वायरल होते ही वीरेंद्र बर्वाण ने एसएसपी मैडम को ट्वीट कर इसकी जानकारी दे दी थी। परंतु ,पुलिस की त्वरित कार्यवाही नही हुई।
अगले दिन संस्थान प्रबंधन को इस बात की खबर लगी और कि अन्य छात्र आक्रोशित हुए , तो उक्त छात्र को निलंबित कर दिया गया। इससे पहले छात्र ने अपन फ़ोन को स्विच ऑफ ही नही किया वरन फेसबुक पर भी टिप्पणी की।
गुस्साए छात्रों और अन्य संगठनों ने उक्त संस्थान के बाहर प्रदर्शन किया।,तब जाकर पुलिस फ़ोर्स संस्थान में तैनात किया गया। हिंदूवादी संगठन और एबीवीपी भी पहुंचे और नारेबाजी शुरू की। संगठन को कश्मीरी छात्र को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे।
तब ,इस मामले में एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने कहा कि जांच की जा रही है। इसके बाद ही एक्शन लिया जाएगा। वहीं इस मामले के बढ़ने के बाद उक्त छात्र ने अपने मैसेज के लिए माफी मांगी।
इस तरह के अनेक मामले मित्र पुलिस के पास आते रहते है, परंतु वो मुस्तैदी दिखाने में पीछे रह जाते है। अपराधी को भागने का मौका तो मिलता ही है, साथ ही देश विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा भी मिलता है।
देहरादून जिला पुलिस का साइबर वेब सेल अगर सही समय पर तुरन्त कार्यवाही कर तो युवाओं की बेलगाम गतिविधियों पर कब पॉय जा सकता है।है। परंतु फेसबुक संबंधी टिप्पणियों पर कर्मचारी स्वयं को बेबस पाते है।
दलील यह भी दी जा रही है '' लोग तो मोदी को भी गाली दे रहे हैं'। धन्य मित्र पुलिस ऐसी आशा नही थी।
.png)

एक टिप्पणी भेजें