ऋषिकेश :
श्यामपुर गढ़ी के सार्वजनिक शिव दुर्गा मंदिर में आयोजित 11 दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा व श्री शिव महापुराण में कथावाचक राष्ट्रीय सन्त डॉ दुर्गेश महाराज ने श्रोताओं को मां देवी भगवती व शनि देव दोनों की उत्पत्ति की कथा विस्तार से सुनाई। डॉ दुर्गेश महाराज ने मां देवी भागवत कथा का श्रवण कराते हुए श्रोताओं को मां दुर्गा के नौ अवतारों की कथा का विस्तार से श्रवण कराते हुए बताया कि जब-जब धरती पर पापों का घड़ा भरा है तब-तब तब मां भगवती व शिव शंकर ने धरती पर जन्म लेकर पापियों का विनाश किया है। शिव महापुराण का श्रवण कराते हुए भक्तों को द्वादश ज्योतिर्लिंग की सुंदर-सुंदर कथाएं सुनाई। उन्होंने कथा के माध्यम से श्रोताओं से कहा कि पाप ग्रहों से बचने के लिये दानपुण्य मददगार होता है। हमारे शर्म में दान पुण्य को जीवन मे उच्च स्थान दिया है। हमे अपने जीवन मे इसका अनुकरण करना चाहिए। इस मौके पर कीर्तन मंडली द्वारा मां भगवती व शिव शंकर के सुंदर-सुंदर भजनों से पंडाल में बैठे श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने के साथ ही श्रोताओं को झूमने को मजबूर कर दिया। इस अवसर पर अधिवक्ता मंगल सिंह राणा, हुकम सिंह बिष्ट, कपिलदेव गैरोला, प्रताप सिंह पोखरियाल,गोविंद सिंह बिष्ट, श्रीपाल सिंह रावत,विजयपाल सिंह रांगड़, रमेश रांगड़, सरोप सिंह ,सुमित्रा राणा,उर्मिला पोखरियाल, सुशीला बिष्ट, देवेश्वरी जुयाल, विमला बिष्ट आदि मौजूद रहे ।
.png)

एक टिप्पणी भेजें