ऋषिकेश :
श्यामपुर गढ़ी स्थित शिव दुर्गा मंदिर में आयोजित सार्वजनिक श्रीमद देवी भागवत महापुराण, भागवत पुराण एवं शिव महापुराण का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। गणेश वंदना के साथ प्रारम्भ हुई कलश यात्रा मन्दिर परिसर से प्रारम्भ हुई। गांव व क्षेत्र की परिक्रमा कर कलश यात्रा हरिद्वार हर की पैड़ी पहुंची। पवित्र गंगा जल लेकर कलश यात्रा ने ग्रामीण क्षेत्र की परिक्रमा करते हुए मन्दिर में प्रवेश किया। पूजा स्थल पर कलश की स्थापना कर देवी भागवत, श्रीमद भागवत व शिवमहापुराण कथा प्रारम्भ हुई। कलश यात्रा में क्षेत्र मे महिलाओं के साथ ही युवाओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। कथा व्यास राष्ट्रीय सन्त दुर्गेश महाराज ने कहा कि कथा के श्रवण से मन के विकार दूर होते है। तथा मनुष्य को दुष्कर्म करने से रोकते है। हमे अपने परिवार व बच्चों को भागवत कथा में सम्मलित होने के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि वे समाज मे फैल रही विकृति,शराब व नशे की कुप्रवर्ती से बचे रहे। इस अवसर पर प्रीतम सिंह रावत, गोविंद सिंह बिष्ट, हुकम सिंह रांगड़, सुमेर सिंह, सुमेरा देवी, देवेश्वरी जुयाल, श्रद्धा सिलस्वाल, उमा, ज्योति शर्मा, महावीर प्रसाद जुयाल आदि सम्मलित हुये ।
.png)

एक टिप्पणी भेजें