डांडी, रानीपोखरी ;
भारत के वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने हेतू श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन मे ज्वालापुर के विधायक सुरेश राठोर ने आकर वीर शहीद जवानों के प्रतीक चिन्ह मे पुष्पांजली अर्पित की, विधायक राठौर ने कहा कि "शहीद की पत्नी को विधवा ना कहकर वीरवधू का दर्जा दिया जाये, "भारत माता की जय" "अमर शहीदो की जय" "बन्देमातरम" के जयघोष के साथ उन्होने भागवत कथा मे अपने भाव प्रकट किये,
समाजसेविका एवं लेखिका कुमारी आरती गोढ ने भी भागवत मे पहुचकर वीर शहीद जवानों के प्रतीक चिन्ह मे पुष्पांजली अर्पित की एवं वीर शहीदो के लिये किये गये इस भव्य अनुष्ठान के आयोजन के लिये क्षेत्रवासियो एवं एवेन्यू सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष दीपक शर्मा की सरहाना की,
क्षेत्र के सैकडो़ ग्रामीण एवं आसपास के क्षेत्र के लोगो ने भी इस भव्य अनुष्ठान मे आकर वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं,
भागवत कथा मे समाज कल्याण अधिकारी नन्द किशोर शर्मा, प्रधान महेन्द्र भट्ट, पूर्व प्रधान विजय भट्ट, पूर्व प्रधान घनश्याम कोठारी, अशोक कपरुवान, अखिल कपरुवान, गणेश कोठारी, अनिलेश रावत, विकाश कुकरेती, नरोत्तम दत्त, मनोहर शर्मा, सुमति देवी, राजेश्वरी जोशी, अनिता भट्ट, कुसुम मिश्रा, गीतांजली शर्मा, वर्षा कोठारी, सुरेश बहुगुणा, लक्ष्मी चंद जोशी, अंकित कोठारी, पंकज शर्मा एवं सभी ग्रामवासियो ने वीर शहीद जवानों के प्रतीक चिन्ह मे पुष्पांजली अर्पित की,
कथा व्यास श्री प्रमोद कोठारी , पंडित अभय भट्ट एवं पंडित उपेन्द्र पंत ने कथा सहयोगी एवेन्यू सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष दीपक शर्मा एवं गीतांजली शर्मा की इस भव्य अनुष्ठान मे तन मन धन का सहयोग करने के लिये सराहना की।
एक टिप्पणी भेजें