ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
गुमानीवाला के अमितग्राम में सेमल्टी मोबाइल शोरूम में चोरी की घटना को अंजाम देकर चोर लाखों के कीमती मोबाइल, लैपटॉप व नकदी ले उड़े। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल रितेश शाह व श्यामपुर चौकी इंचार्ज ने घटना का निरीक्षण कर तहकीकात प्रारम्भ कर दी है। कहा कि वारदात का जल्द खुलासा किया जाएगा।
गुमानीवाला के अमितग्राम में सेमल्टी मोबाइल शोरूम में रात के समय चोरी की घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। चोर शोरूम का मुख्य शटर उखड़कर भीतर घुसे व चोरी की घटना को अंजाम दिया ।शोरूम से कीमती मोबाइल व लेपटॉप चोरी कर लिये . शोरूम स्वामी अमित सेमल्टी ने बताया कि शोरूम में रखे सभी 132 कीमती मोबाइल, लेपटॉप व गल्ले पर रखे40,000 रुपये चोरी कर ले गए। शातिर चोर सबूत छिपाने की नीयत से शोरूम में लगे सी सी टी वी की डी वी सी भी निकालकर ले गये। बताया कि मोबाइल लेपटॉप व नकदी सहित 8 लाख का नुकसान हुआ है। गुमानीवाला के अमितग्राम में गणपति मेगा मार्ट के साथ ही सेमल्टी मोबाइल व कम्प्यूटर शोरूम है। हमेशा की भांति रात्रि को शोरूम बन्द किया। वह परिवार सहित रिश्तेदारी में क्षेत्र से बाहर चले गए। गुरुवार सुबह 5 बजे जैसे ही गणपति मेगा मार्ट में स्थित जिम के संचालक जिम पर पहुंचे तो उनकी नजर मोबाइल शोरूम के उखड़े हुए शटर पर गई तो उन्हें मामला समझते देर नही लगी। किसी अनहोनी की आशंका को लेकर वे शोरूम संचालक के घर गए तो वे घर पर नही मिले तो उन्होंने उनके भाई को घटना से अवगत कराया। उनकी सूचना पर नगर पार्षद विपिन पन्त को दी। नगर पार्षद ने शोरूम में चोरी की घटना से श्यामपुर पुलिस को अवगत कराया। श्यामपुर पुलिस मौके पर पहुंची।थोड़ी ही देर में नगर कोतवाल रितेश शाह साईबर व फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किये और आसपास की दुकानों में लगे सी सी टी वी की रिकार्डिंग को खंगाला। जिसमे संदिग्ध मुह पर कपड़ा लपेटे जाते दिखाई दिये। उन्होंने जांच के लिए रिकार्डिंग को कब्जे में लेकर जांच प्रारम्भ कर दी। बताया कि कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे है। कहा कि जल्द ही चोरी का खुलासा कर घटना को अंजाम देने वाले चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
एक टिप्पणी भेजें