Halloween party ideas 2015

 डोईवाला ;


आज दिनांक 15-02-2019 को कोतवाली डोईवाला पर तैनात समस्त अधि./कर्म.गण (अवकाश व ड्यूटी के अतिरिक्त) पुलवामा जम्मू कश्मीर मे शहीद हुए जवानो को दोपहर 13:00 श्रधांजलि स्वरूप  2 मिनट का मौन धारण किया गया l


 पुलिस ने  क्षेत्र  में हुई चोरियों का किया खुलासा

     
दिनांक 03 फरवरी 2019 वादी गंगाशरण पुत्र  बाबूराम निवासी राजीव नगर डोईवाला जनपद देहरादून ने हाजिर थाना आकर एक किता तहरीर  दी थी कि दिनांक 02 फरवरी की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर अलमारी से सोने व चांदी के आभूषण तथा कुछ नगदी  चोरी होने के संबंध में तहरीर लाकर दाखिल की।

 दाखिला तहरीर के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर मुकदमा अपराध संख्या 34/2019 धारा  380/457 भादवि. पंजीकृत  कर विवेचना उ.नि. मुकेश डिमरी जी को  सुपुर्दकर तथा दिनांक 09.02.19 को वादी दीपक कुमार पुत्र प्रेमचंद निवासी नकरौंदा चोपड़ा फॉर्म डोईवाला देहरादून द्वारा थाना आकर तहरीर दी कि अज्ञात चोरों द्वारा मेरे घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के आभूषण तथा 11000 रुपए हजार चोरी कर लिए हैं ।

 माल मुलजिम की तलाश  में  प क्षेत्राधिकारी  सदर एवं प्रभारी निरीक्षक डोईवाल में वरिष्ठ उप निरीक्षक डोईवाला के नेतृत्व में टीम गठित कर माल मुलजिम की तलाश  हेतु   मुखबिर खास की सूचना पर, कल दिनांक  14.02.19  को मुखबिर खास की निशानदेही पर लच्छीवाला फ्लाईओवर से दो अभियुक्त तथा एक  किशोर को माल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त गण से पूछताछ करने पर कुछ सामान काजल ज्वेलर्स को बेचने पर एक अभियुक्त को चोरी का सामान खरीदने पर मय माल के साथ काजल ज्वेलर्स से पकड़ा गया
अभियुक्त आकाश पुत्र गब्बर निवासी केशवपुर बस्ती डोईवाला देहरादून से बरामद माल
1= दो जोड़ी झुमके पीली धातु
2=दो अंगूठी पीली धातु लेडीज 3=एक हार पीली धातु
4=एक मांग टिका पीली धातु 5=₹200/-

2. अभियुक्त विष्णु सोने लाल निवासी शुदलापुर जिला दरभंगा बिहार से बरामद माल
1=एक जोड़ी झुमका पीली धातु 2=एक नथ पीली धातु
3=एक अंगूठी पीली धातु महिला 4=₹300/-

3.अभियुक्त सुशील पुत्र स्वर्गीय दुखीशाह निवासी ग्राम सकरी जिला मधुबनी बिहार हाल बता केशवपुर बस्ती डोईवाला काजल ज्वेलर्स से बरामद माल
1=तीन जोड़ी पायल सफेद धातु 2=दो सिक्के सफेद धातु
3=एक जोड़ी बिछुडे सफेद धातु 4=एक जोड़ी धगूली सफेद धातु

4. एक  नफर विधि विवादित किशोर से बरामद माल
1=एक जोड़ी कुंडल पीली धातु 2=एक जोड़ी कान के झुमके पीली धातु
3=100rs

 पुलिस टीम :
1 प्रभारी निरीक्षक डोईवाला श्री राकेश सिंह गुसाईं।
1. वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री धर्मेंद्र रौतेला ।
2.उप निरीक्षक दिनेश सती 3.उपनिरीक्षक मुकेश डिमरी
4.हैड कांस्टेबल राजकुमार
5.कांस्टेबल 89 रविंदर टंटा 6.कांस्टेबल अनिल कांस्टेबल
7.कांस्टेबल 544भरत नेगी
8 कांस्टेबल गब्बर सिंह
9.कांस्टेबल दिनेश कुमार

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.