देहरादून :
उत्तम सिंह
पैरावेट कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न माँगो को लेकर गयारह दिन से परेड ग्राउंड धरना स्थल पर बैठे है । वहीं अब विभाग पैरावेटर कर्मचारियों को केन्द्र बन्द करने धमकी भरे पत्र भेज रहा है । जिसमें कहा जा रहा है काम पर वापस नहीं लौटे केन्द्र बन्द कर दिया जायेगा । वहीं पैरावेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम सिंह ने कहा है कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती वह आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे । उन्हें कहा कि विभाग ने पहुले सुध नहीं ली अब हमे आन्दोलन वापसी का दवाब बनाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि पैरावेटर विषम परिस्थितियों मे भी 24 घण्टे कार्य किया । आज विभाग हमारे साथ तनाशाही रवैया कर रहा है । वहीं पैरावेटों इन माँगो को लेकर मानदेय में बढ़ोतरी और पशुपालन विभाग में पशुधन सहायकों के पदों पर नियुक्ति की मांग की है। लेकिन कहीं बार सरकार को ज्ञापन सौपा गया था । जिसमें पैरावेटर की माँगो को लेकर सरकार भी कभी गम्भीर नहीं दिखी ।
.png)

एक टिप्पणी भेजें