Halloween party ideas 2015



जमनालाल बजाज पुरस्कार से सम्मानित गांधीवादी विचारधारा के सर्वोदयी नेता धूम सिंह नेगी को स्मृति चिन्ह व शाल भेंट कर किया सम्मानित

नरेंद्र नगर;
वाचस्पति रयाल

आदर्श विद्यालय रा०इं० कॉलेज जाजल के तृतीय वार्षिकोत्सव समारोह का उद्घाटन कृषि मंत्री के प्रतिनिधि के रूप में बतौर मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष नरेंद्र नगर राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार व  सर्वोदयी नेता धूम सिंह नेगी ने सरस्वती चित्र के अनावरण के साथ दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर जमनालाल बजाज पुरस्कार से सम्मानित गांधीवादी गीता धूम सिंह नेगी को शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करने के साथ ही विद्यालय की पत्रिका "इंद्रधनुष" के द्वितीय अंक का विमोचन किया गया।
10 से सायं 5 बजे तक चले विद्यालय के इस वार्षिकोत्सव मैराथन कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने शानदार रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों सहित मद्य निषेध, पर्यावरण संरक्षण, नारी शिक्षा और सुरक्षा जैसे समसामयिक विषयों पर आधारित नाट्य प्रस्तुतियों से न सिर्फ दर्शकों का मन मोहा बल्कि अपनी मुखर प्रतिभाओं का भी हुनर दिखाया।
इस पूरे कार्यक्रम का संचालन बारी-बारी से हिंदी व अंग्रेजी में विद्यालय के ही छात्र वर्षा तोपवाल, शालिनी, कुसुम, प्रदीप व व्योमा ने किया।

कॉलेज के बच्चों की बेहतरीन प्रस्तुतियों से अभिभूत होकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने कालेज के उत्तम प्रशासन, बेहतरीन शिक्षण कार्य प्रणाली व बच्चों में बहु-प्रतिभा निखार के लिए कॉलेज की शिक्षकों, समाज की पथ प्रदर्शक धूम सिंह नेगी, प्रबंधन समिति तथा सहयोग के लिए अभिभावकों व क्षेत्रीय जनता की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के निर्माण में यह विद्यालय औरों के लिए भी प्रेरणा की मिसाल है। प्रोत्साहन के रूप में उन्होंने बच्चों को 11 हजार रुपए की नगद धनराशि दी।

विद्यालय की मांग पत्र के बारे में उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री ने सभी मांगे पूर्ण करने का वायदा किया है। पंवार ने कहा आज सही मार्ग से भटकते जा रहे समाज को सही दिशा दिखाने के लिए बच्चों की ये समाज सुधारक प्रस्तुतियां निश्चित तौर पर प्रेरणादायक हैं। उन्होंने कहा इस विद्यालय को कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले में आमंत्रित कर ऐसे कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के लिए पूरी रात दी जाएगी।

गांधीवादी विचारधारा के सर्वोदयी नेता धूम सिंह नेगी ने कहा कि समाज सुधार पर आधारित बच्चों की ये प्रस्तुतियां समाज में उच्च आदर्श मूल्यों को स्थापित करने की ओर प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा ,"मुझे खुशी है  कि जिस विद्यालय को स्थापित करने के लिए उन्होंने सरकारी शिक्षक की नौकरी त्यागी वह विद्यालय आज क्षेत्र में ज्ञान के प्रकाश पुंज के रूप में स्थापित हुआ है। अपने सम्मान को उन्होंने जनता का सम्मान बताते हुए कहा कि उन्हीं के सहयोग के बदौलत आज भी वे ऊर्जावान बने हुए हैं।

 इस मौके पर पीटीए अध्यक्ष दयाल सिंह भंडारी, इंद्रधनुष पत्रिका के संपादक लक्ष्मण सिंह रावत, जन जागृति संस्थान के अध्यक्ष अरण्य रंजन, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह खाती, कॉलेज के प्रधानाचार्य एस बी सिंह, शीशपाल भंडारी,हंस फाउंडेशन के प्रभारी प्रदीप राणा आदि ने भी विचार प्रकट किए।

कार्यक्रम के दौरान गत वर्ष बोर्ड परीक्षा में उत्तम श्रेणी में उत्तीर्ण 47 छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि पंवार तथा सर्वोदयी नेता नेगी द्वारा पुरस्कृत किये गये।

इस मौके पर सुमन गुप्ता, रजनी लखेड़ा, भूपेंद्र सैनी, पीयूष अवस्थी ,कोटी की प्रधान कविता पंवार, जोत सिंह रावत, पूर्व पालिका अध्यक्ष नरेंद्र नगर राजेंद्र राणा, कनिष्ठ प्रमुख मकान सिंह भंडारी, नरेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।
विद्यालय के शिक्षक व इंद्रधनुष पत्रिका के संपादक लक्ष्मण सिंह रावत के दिशा निर्देशन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं में शालिनी ,वर्षा, कुसुम, प्रदीप व व्यौमा को कार्यक्रम के उत्कृष्ट संचालन के लिए पुरस्कृत किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.