कैबिनेट समिति की बैठक आज, एनआईए की 06 सदस्यीय टीम पुलवामा जाएगी, c17 वायुसेना के विमान पंहुचेगा श्रीनगर। पार्थिव शरीरों को नई दिल्ली लाया जाएगा। राजधानी में शहीदों को दी जाएगी श्रधांजलि। पीएम मोदी ने समस्त रैलियां रद्द की। गृहमंत्री आज पंहुचेंगे श्री नगर। भाजपा ने समस्त कार्य रदद् किये। देश मे गम, शहीदों के घर पसरा मातम। आंखे नम, मन मे पुकार, बदल लो। सुरक्षा परिषद की महत्वपूर्ण बैठक पीएम के साथ जारी।
नई दिल्ली;
जम्मू कश्मीर के लेथपोरा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में 44 जवान शहीद हो गए। मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपी गई है। एनआईए की एक 12 सदस्यीय टीम शुक्रवार को हमले वाली जगह पर फोरेंसिक साक्ष्य जुटाएगी। इसमें एक आईजी रैंक के अफसर को भी शामिल किया गया है। दूसरी तरफ आतंकी हमले के बाद कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट कमेटी की भी बैठक होगी। इसमें रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, विदेश मंत्री और वित्त मंत्री भी शामिल होंगे। जम्मू से श्रीनगर जा रही सीआरपीएफ की 78 गाड़ियों के काफिले पर आतंकियों ने फिदायीन हमला कर दिया था। इस काफिले में 2547 जवान शामिल थे। जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है। विस्फोटकों से भरी गाड़ी के जरिए अब तक का सबसे बड़ा हमला है। इससे पहले अक्टूबर 2001 में कश्मीर विधानसभा पर भी इसी तरह हमला हुआ था। इसमें 38 मौतें हुई थीं। गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले की पूरी जानकारी लेने श्रीनगर जाएंगे। इसके अलावा वे यहां वरिष्ठ सुरक्षा और पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इसमें आगे की कार्रवाई पर चर्चा होगी। जांच के लिए एनआईए के साथ नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स (एनएसजी) के एंटी टेरर एक्सपर्ट्स भी श्रीनगर जाएंगे। अधिकारियों के मुताबिक, एनएसजी की ब्लैक कैट कमांडो फोर्स के विस्फोटक विशेषज्ञों की एक टीम भी जांच में एनआईए की मदद करेगी। बताया जा रहा है कि आतंकी ने जिस गाड़ी से सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया उसमें 100 किलोग्राम विस्फोट भरा था। जैश के आतंकी आदिल अहमद उर्फ वकास कमांडो ने दोपहर 3:15 बजे यह फिदायीन हमला किया। उसने एक गाड़ी में विस्फोटक भर रखे थे। जैसे ही सीआरपीएफ का काफिला लेथपोरा से गुजरा, आतंकी ने रॉन्ग साइड से आकर अपनी गाड़ी जवानों से भरी बस से टकरा दी। जिस बस को हमले के लिए निशाना बनाया गया, वह 76वीं बटालियन की थी और इसमें 39 जवान सवार थे। बताया जा रहा है कि आदिल ने एक गाड़ी में 100 किलोग्राम विस्फोट भर रखा था। पुलवामा के काकापोरा का रहने वाला आदिल 2018 में जैश में शामिल हुआ था।
पुलवामा हमले पर भारत के साथ आए दुनियाभर के देश, संयुक्त राष्ट्र ने जताई संवेदना, पाकिस्तान ने नकारा
नई दिल्ली ;
जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले की अमेरिका, रूस और फ्रांस समेत दुनिया के कई देशों ने कड़ी निंदा की है। सभी देशों ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वह भारत के साथ है। भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ जस्टर ने ट्वीट किया कि अमेरिका आतंकी हमले की निंदा करता है। हमले में जान गंवाने वाले जवानों के परिजनों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। वहीं रूसी दूतावास ने भी इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि ऐसी अमानवीय घटनाओं से निपटने के लिए सभी को बिना किसी दोहरे रवैये के साथ आना होगा। अमेरिका और रूस की तरह ही फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, टर्की, चेक रिपब्लिक के साथ ही भारत के पड़ोसी देश नेपाल, बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका और मालदीव ने भी हमलों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पीएम नरेंद्र से फोन पर बात की और हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को किसी भी कीमत पर जायज नहीं ठहराया जा सकता है। नेपाल सरकार हर तरह के आतंकवाद की आलोचना करती है। वहीं, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सीरिसेना ने कहा कि हम मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और भविष्य में कहीं भी ऐसे हमले न हों इसके लिए प्रभावशाली कदम उठाने की जरूरत है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि वह इस हमले से दुखी हैं और उनका देश किसी भी तरह की आतंकी गतिविधि के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलेगा। मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोहिल ने कहा कि हम हमले की निंदा करते हैं। आतंक के खिलाफ लड़ाई में मालदीव भारत व दुनिया के साथ है। भूटान सरकार ने हमले की निंदा की और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। भूटान के विदेश मंत्री तांदी दोर्जी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस हमले के दोषियों को जल्द ही सजा मिलेगी।
ट्रेंड हुआ हैश टैग सर्जिकल स्ट्राइक-2, सोशल मीडिया पर डीपी लगाकर दी शहीदों को श्रद्धांजलि
पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर आतंकी हमले की गूंज सोशल मीडिया पर भी सुनाई दी। यूजर्स ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। बृहस्पतिवार को श्रीनगर के पुलवामा में जैसे ही आतंकी हमले की सूचना मिली, सोशल मीडिया पर दुख की लहर छा गई। यूजर्स ने सैनिकों के सम्मान में अपने फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप अकाउंट की डीपी में घटना की फोटो और श्रद्धांजलि भरे पोस्ट डाले। इस दौरान ट्विटर और फेसबुक पर ‘सीआरपीएफ, कश्मीरी आतंकी हमला सर्जिकल स्ट्राइक -2, अब बदला लो, आश्वासन नहीं जवाब चाहिए’ जैसे हैश टैग ट्रेडिंग में रहे। ट्विटर यूजर्स ने मोदी सरकार से आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की। सोशल मीडिया पर राजनेताओं ने भी अपने पोस्ट में जवानों की श्रद्धांजलि दी। व्हाट्सएप डीपी में पुलवामा की घटना को कायरता बताया। एक यूजर ने अपने संदेश में लिखा पुलवामा में शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजली।
.png)

एक टिप्पणी भेजें