पहाड़ों की रानी मसूरी ने फिर ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, पर्यटक जमकर उठा रहे बर्फबारी का लुत्फ
मसूरी मे आज तड़के 4 बजे करीब बर्फ गिरनी शुरू हुई जो काफी देर तक गिरी, जिससे फिर एक बार पर्यटन नगरी मसूरी ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली। मसूरी में पांचवी बार बर्फबारी होने से पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय निवासियों के चेहरे खिल उठे। बुधवार को मसूरी में तड़के 4 बजे करीब हुई बर्फबारी की सूचना के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंचकर बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं मसूरी घूमने आए पर्यटकों का कहना है कि वे मसूरी के सुहाने मौसम में बर्फबारी के बीच फोटो और सेल्फी के साथ ही एक दूसरे पर बर्फ के गोले फेंककर मसूरी में हुई बर्फबारी का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं।
वहीं मसूरी में साल की पांचवी बर्फबारी होने से कारोबार में भी इजाफा होने की उम्मीद लगाई जा रही है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि बर्फबारी होने से कहीं ना कहीं व्यापार में भी इजाफा होगा। तापमान में आई भारी गिरावट के चलते कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ी। ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों के साथ ही हीटर और अलाव का सहारा ले रहे हैं। उधर, धनोल्टी में भी करीब डेढ़ फीट बर्फबारी होने की सूचना है।
वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में स्कूली बच्चों को खासी परेशानी हुई क्योंकि कई स्थानों पर बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र के लिये बच्चे पंहुच रहे थे।
एक टिप्पणी भेजें