Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश;


धरने करते एम्स कर्मचारियों का तीसरा दिन जिसमें की नगर के कई संभ्रांत संगठनों द्वारा आंदोलनकारियों को पूर्ण समर्थन दिया गया वक्ताओं ने अपने अपने बयान में कहा कि जिस उद्देश्य के लिए केंद्र सरकार ने एम्स की स्थापना की थी वह सपना अभी साकार से कोसों दूर है साथ ही कहा कि एक तरफ तो देश के प्रधानमंत्री कहते है दल से बड़ा देश होता ठीक विपरीत उत्तराखंड में दल पूजा सर्वोपरि है समय रहते ही उत्तराखंड के मुखिया को ऋषिकेश एम्स के लिए उत्तराखंड के बेरोजगार नागरिकों के लिए स्पष्ट नीति बनानी होगी । स्थानीय नागरिकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नही चलेगा ।वक्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि यह हमारे बेरोजगार युवा 3 दिन से धरने पर बैठे हैं ना कोई जनप्रतिनिधि ना कोई विधायक गण ना कोई मंत्री गण और ना एम्स प्रशासन का कोई प्रतिनिधि अभी तक यहां मौजूद नहीं हुआ हम कहना चाहते हैं कि एम्स प्रशासन इस धरने को हल्के में न ले उत्तराखंड देव भूमि है कहीं यह आंदोलन  उत्तराखंड आंदोलन की तरह तेजी से आग की तरफ न फैल जाए जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी एम्स प्रशासन की होगी वक्ताओं ने एक स्वर में यह भी मांग की कि जिस समय एम्स की स्थापना हुई थी
 उद्घाटन में गुलाम नबी आजाद जी ने जो स्वास्थ्य मंत्री थे घोषणा की थी कि 70% उत्तराखंड के स्थानीय बेरोजगारों को यहां पर रोजगार दिया जाएगा डॉ रविकान्त ठीक विपरीत काम कर रहे हैं 70%  युवक अन्य प्रदेशों के मात्र यहां पर 10 परसेंट भी उत्तराखंड के निवासी नहीं है जिसकी वक्ताओं ने कड़े शब्दों में निंदा की और प्रशासन को चेतावनी दी आपने सही समय पर सही निर्णय नहीं लिया तो आप के खिलाफ बहुत बड़े आंदोलन की तैयारी शुरू हो गई जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी एम्स प्रशासन की होगी वक्ताओं ने यह भी कहा कि अगर यह सब प्रशासन अपने आप में साफ सुथरा है और पाक साफ है तो रोज अखबारों में अपनी जो है सफाई क्यों पेश कर रहे हैं यह एम्स प्रशासन का वक्तव्य सवालिया निशान खड़ा करता है धरने पर राज्य आंदोलनकारी श्रीमती कमला नेगी श्रीमती पदमा नैथानी श्रीमती कुसुम जोशी मैरी संस्था श्री सुधीर चौहान राज्य मंत्री श्री नवीन शर्मा सलाहकार बेरोजगार संघ विक्रम भंडारी सलाहकार राज्य आंदोलनकारी मंच डी एस गुसाईं प्रदेश महामंत्री उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच अरविंद हटवाल राइट टू हेल्थ सदस्य मोहन रावत उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के संगठन मंत्री दीपक नेगी गढ़प्रेमी भी सम्मिलित  विजय सिंह पंवार, आशीष भट्ट(उक्रांद मंत्री), विपिन पेटवाल(यूथ कॉंग्रेस), अनिल बिष्ट, सुनीता रावत, अरविंद ममगाई, दीपक रयाल, राजेश कुमार, सुनील खंडूरी, पवन नेगी, शुभम चौहान, दिलीप, गौतम राणा, संतोष पांडेय, मुस्तकीम, गीताराम उनियाल पंकज गुसाईं ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.