Halloween party ideas 2015

डोईवाला ;

रा ई कॉलेज कोटी ,भानियावाला के प्राचार्य  को अज्ञात वाहन ने  टक्कर  मार दी,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
हुआ यूं कि डोईवाला के राजकीय इंटर कॉलेज  कोटी भानियावाला के प्रधानाचार्य वशी उल्लाह उस्मानी को 2 तारीख की शाम 6 बजे के लगभग  मणि माई मंदिर के पास अपने दो पहिया वाहन से  डोईवाला आ रहे थे कि प्रधानाचार्य को एक वाहन ने टक्कर मार दी ,जिसमे वे गंभीर रूप से घायल हो गए ।
 देहरादून से आ रहे  ,डोईवाला के एक पत्रकार विक्रांत वर्मा ने ,उन्हें  बेहोशी की हालत में  ही तुरंत प्राइवेट गाड़ी की व्यवस्था कर डोईवाला  हॉस्पिटल पहुँचाया ओर परिजनों को भी सूचना दी ।
गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन  उन्हें,कैलाश हॉस्पिटल ले गए। जहाँ  प्रधानाचार्य भर्ती है ।परिजनों ने अज्ञात वाहन के खिलाफ हर्रावाला थाना  में रिपोर्ट दे दी है ।
प्रधानाचार्य डोईवाला में नगरपालिका वाली गली में रहते है और कल ओ एन जी सी में चुनाव  में सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाये जाने पर ट्रेनिग लेकर घर वापस लौट रहे थे । मौके पर  इंसानियत का फर्ज अदा करते हुए पत्रकार विक्रांत वर्मा ने गुरुजी को हॉस्पिटल डोईवाला भर्ती कराया ।
जिसके लिए वह  विख्यात है, पहले भी लोगों को घायल अवस्था मे अस्पताल पंहुचाने का कार्य करते रहे है। ऐसे पत्रकार समाज मे युवाओं के प्रेरणा स्रोत है और  सम्मान पाने योग्य है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.