नरेंद्रनगर-;
उपजिलाधिकारी नरेंद्रनगर के माध्यम से ज़िलाधिकारी टिहरी को ढालवाला मुनिकिरेती से शराब की मोबाइल वेन को बस पार्किंग खारास्रोत मुनिकिरेती में शिफ़्ट किया गया है जिसके विरोध में आशीष रणाकोटी ज़िला अध्यक्ष ईंटक कांग्रेस टिहरी गढ़वाल के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया जहाँ पर नज़दीक में ओमकरानंद मेनेजमेंट कालेज, पी•डब्लू•डी• कालोनी, बालमिकी समाज रहता हैं वहाँ पर शराब बिकने से सभी के जीवन पर भारी ग़लत प्रभाव पड़ रहा है, जिसके विरोध मे आज ज्ञापन दिया गया अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया जाता तो क्षेत्र की तमाम जनता जनादोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त ज़िम्मेवारी शासन प्रशासन की होगी
इस मौके पर दुर्गा राणा (पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्रनगर) विजय धमानदा सभासद नगरपालिका नरेंद्रनगर मानवीर नेगी (सभासद नगरपालिका नरेंद्रनगर) विपिन रावत (ज़िला अध्यक्ष Nsui टिहरी) रितिक कुमार (ज़िला सचिव ईंटक कांग्रेस टिहरी) शिवम् रमोला आदि लोग उपस्थित थे।
उपजिलाधिकारी नरेंद्रनगर के माध्यम से ज़िलाधिकारी टिहरी को ढालवाला मुनिकिरेती से शराब की मोबाइल वेन को बस पार्किंग खारास्रोत मुनिकिरेती में शिफ़्ट किया गया है जिसके विरोध में आशीष रणाकोटी ज़िला अध्यक्ष ईंटक कांग्रेस टिहरी गढ़वाल के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया जहाँ पर नज़दीक में ओमकरानंद मेनेजमेंट कालेज, पी•डब्लू•डी• कालोनी, बालमिकी समाज रहता हैं वहाँ पर शराब बिकने से सभी के जीवन पर भारी ग़लत प्रभाव पड़ रहा है, जिसके विरोध मे आज ज्ञापन दिया गया अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया जाता तो क्षेत्र की तमाम जनता जनादोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त ज़िम्मेवारी शासन प्रशासन की होगी
इस मौके पर दुर्गा राणा (पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्रनगर) विजय धमानदा सभासद नगरपालिका नरेंद्रनगर मानवीर नेगी (सभासद नगरपालिका नरेंद्रनगर) विपिन रावत (ज़िला अध्यक्ष Nsui टिहरी) रितिक कुमार (ज़िला सचिव ईंटक कांग्रेस टिहरी) शिवम् रमोला आदि लोग उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें