Halloween party ideas 2015



देहरादून: 




पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के चिता की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि एक और बुरी खबर सामने आई है. जम्मू-कश्मीरी के रजौरी स्थित नौशेरा सेक्टर में नियं0त्रण रेखा (LoC) के पास IED ब्लास्ट में एक मेजर शहीद हो गए हैं. एक जवान के घायल होने की सूचना भी है. शहीद मेजर का नाम चित्रेश बिष्ट बताया जा रहा है, जो देहरादून के ही रहने वाले थे.

चित्रेश के घर के बाहर लोगों का तांता लगा है। 07 मार्च को उनका विवाह होने वाला था। वह एक खिलाड़ी किबतारः रहे है और एक चैंपियन की तरह थे।आई एम ए से 2010के पास आउट हुए और सेंट जोजेफ देहरादून से स्कूलिंग कर चुके है। 
आपरेशन को लीड करते हुए एक इंजीनियर टीम का नेतृत्व करवरहे थे और इसी दौरान ब्लास्ट में उनकी जान चली गयी।

जानकारी के मुताबिक, नियंत्रण रेखा के पास तलाशी अभियान के दौरान सेना को इस बात की जानकारी मिली कि LOC के करीब 1.5 किमी अंदर आतंकियों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) लगाया था. इसके बाद सेना सतर्क हो गई और IED को डिफ्यूज करने लगी. इसी बीच वहां ब्लास्ट हो गया और घटना में मेजर चित्रेश बिष्ट शहीद हो गए. बिष्ट इंजीनियरिंग विभाग में 55 जीआर में तैनात थे. मेजर चित्रेश के पिता एसएस बिष्ट उत्तराखंड पुलिस से रिटायर्ड है. 
देहरादून कोतवाली सदर में कोतवाल रहे एसएस बिष्ट कुछ दिनों पूर्व ही सेवा निवृत्त हुए ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.