डोईवाला :
केशवपुरी बस्ती निवासी पीड़िता के पिता ने कल थाना डोईवाला में ,उनकी नाबालिग बेटी को साजिद निवासी डोईवाला द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगते हुए रिपोर्ट दर्ज़ कराइ थी.
इस आधार पर थाना हाजा पर तत्काल मु0अ0सं0-51/19 धारा 363,366A भादवि में पंजीकृत कर विवेचना महिला उपनिरीक्षक विनीता बेलवाल के सुपुर्द की गई।
आज दिनांक 28.02.19 को मुलजिम की तलाश पर अभियुक्त साजिद के दोस्त साहिल पुत्र सलीम निवासी राजीव नगर डोईवाला देहरादून के घर पर दबिश दी गई तो अभियुक्त साजिद पुत्र स्वर्गीय इस्लाम निवासी मिस्रवाला डोईवाला देहरादून पीड़िता/अपहर्ता के साथ घर पर मौजूद मिला।
पीड़िता से पूछताछ कर तथा पीड़िता के बयान के आधार पर मुकदमावाला में धारा 376 भादवि व 5/6 पोक्सो अधिनियम की वृद्धि की गई तथा अभियुक्त साजिद को गिरफ्तार किया गया तथा मुलजिम को अपने घर में संरक्षण देने पर अभियुक्त साहिल उपरोक्त को अंतर्गत धारा 368 भादवी में गिरफ्तार किया गया। पीड़िता को परिजनो के संरक्षण मैं लेकर स्वास्थ्य परीक्षण हेतु भेजा गया है । अभियुक्तगणों को समय से माननीय न्यायालय पेश किया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण -
1= साजिद पुत्र स्वर्गीय इस्लाम निवासी मिस्सर वाला डोईवाला देहरादून ! उम्र-22
2=साहिल पुत्र सलीम निवासी राजीव नगर डोईवाला देहरादून! उम्र-19
एक टिप्पणी भेजें