Halloween party ideas 2015

    ऋषिकेश :
    उत्तम सिंह


मायाकुंड स्थित निशुल्क शिक्षण संस्थान उड़ान में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में सी आरपीफ के शहीद हुए जवानों  की याद में प्रार्थना सभा आयोजित कर श्रदांजली अर्पित की गई। निशुल्क शिक्षण संस्थान उड़ान स्कूल में आयोजित श्रधांजलि सभा में स्कूली बच्चो एवं स्कूल परिवार के द्वारा स्कूल परिसर में आतंकी हमले में शहीद हुवे 16 राज्यो के वीर जवानों की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रख कर अपनी संवेदना प्रकट की। साथ ही इस आतंकी हमले में घायल हुवे सैनिकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रभु से कामना की। स्कूल के निदेशक डॉ राजे नेगी ने आतंकी हमले को कायरता पूर्ण बताए हुवे कड़ी निंदा की और कहा कि पूरा देश इस आतंकी हमले कि घटना से आहत है।केंद्र सरकार से अपील है कि किसी भी कीमत में आतंकियों को बक्शा ना जाए। हमारे वीर जवानों के बलिदानों का बदला आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब देकर चुकाया जाना चाहिए।इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में उत्तम सिंह असवाल,प्रिया क्षेत्री,प्रियंका कुकरेती,कंचन नेगी,प्रतिभा रावत,दिव्या चमोली,दीपा सेम वाल,आरती बहुगुणा,पूजा पंवार,रवि कुकरेती,रमेश लींगवाल मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.