Halloween party ideas 2015

देहरादून;
 बजरंग दल और हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने  गोकशी की सूचना मिलने पर , मौके पर पंहुच कर  आरोपियों को शीघ्र पकड़ने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया।

सूत्रों के अनुसार , जब हिन्दू युवा वाहिनी को सूचना मिली कि  शिमला बायपास मैंहूवाला गोरखपुर में चाय बागान में 03 गोवंश की गोकशी की गई  तो हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं सहित बजरंगदल हिंदू जागरण मंच राष्ट्रीय बजरंगदल और वीर सावरकर युवा संगठन के कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में मौके पर पहुंचे और आरोपियों की धर पकड़ की मांग की । साथ ही  भविष्य में ऐसी घटना ना हो इसके लिए धरने- आंदोलन पर बैठ गए ।
पुलिस प्रशासन सीओ सदर और सीओ बसंत बिहार के द्वारा  काफी मशक्कत करने के बाद अपना आंदोलन वापिस लिया। सीओ  पंकज ग इस आश्वासन पर कि कल तक किसी भी हाल में गोकशी करने वाले अपराधियों की धर पकड़ की जाएगी। पुलिस के उच्च अधिकारियों के आश्वासन पर हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने अपना आंदोलन समाप्त किया और साथ   ही चेताया  कि जल्द से जल्द कार्यवाही ना हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा ।

इस मौके पर हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश संगठन मंत्री संदीप खत्री ,जिला संयोजक त्रिभुवन नेगी, हिन्दू युवा वाहिनी यूथ ब्रिगेड प्रदेश महासचिव रष्टी सिंह बजरंगदल से विकास कुमार वर्मा ,हिंदू जागरण मंच से प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश आनन्द ,जिला अध्यक्ष मंगला प्रसाद उनियाल, दीपक बिष्ट राष्ट्रीय बजरंगद दल से  कृपाल सिंह नेगी, विजेन्द्र ,बॉबी नेगी, हरिदत्त कौशिक, वीर सावरकर युवा संगठन से रोहित मौर्य, कुलदीप स्वेडीया,देवी प्रसाना आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.