Halloween party ideas 2015

        ऋषिकेश :
उत्तम सिंह

पार्क क्षेत्र की सीमाओं मे गुलदार का हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है । शनिवार को राजाजी टाइगर रिजर्व की  मोतीचूर रेज के सत्यनारायण सेक्शन मे मवेशियों को चुगाने गये एक युवक को गुलदार ने मारा दिया । हैरानी की बात तो यह है कि रेज  अधिकारी को  इस मामले को दबाने मे लगे रहे है । लेकिन  बाद मे रायवाला पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है ।परिजनों ने विशेष सुमदाय विशेष का हवाला देकर शव का पोस्टमार्टम नहीं होने दिया । युवक की अगले महीने  विवाह होना था । प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर शाम को राजाजी पार्क क्षेत्र मवेशी चुगाकर वापस लौट रहे इफरान 22 पर साहबनगर के पास गुलदार ने हमला कर दिया ।युवक के साथ मे उसका छोटा भाई था ।जो भागकर घर पहुंचा । घटना का पता चलते ही परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन रात होने की वजह से सफलता नहीं । शनिवार फिर सुबह से जगल मे खोज बीन करने पर इफरान क्षत विक्षत शव बरामद हुआ ।इस सूचना पर वन विभाग एव पुलिस मौके पहुंच गये । परिजनों की आपत्ति पर पुलिस शव का पोस्टमार्टम नहीं कर सकी ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.