जम्मूकश्मीर;
पीओके के अंदर 80 किमी जाकर भारत की वायुसेना ने जैश के आतंकी ठिकानों को आज सुबह साढ़े तीन बजे बर्बाद कर दिया। एलओसी पर कर भारत के वायुसेना के 12 मिराज -2000 ने 12 आतंकी कैम्पों पर हमला कर दिया। 1000 किलो बम के साथ जैश के आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। पुलवामा हमले के 24 घंटे के भीतर ही प्रधानमंत्री ने हमले की करवाई जे आदेश दे दिए थे। सीआरपीएफ के जवानों के काफिले में जैश के आतंकियों ने साढ़े तीन सौ किलो विस्फोटक लेकर हमला कर दिया था, जिसमे 40 जवान शहीद हो गए थे।
बताया गया है कि बालाकोट, चकोटी और मुज़फ़्फ़राबाद में सिर्फ आतंकी ठिकानों को लक्ष्य बनाकर हमला किया गया। देश की जनभावना पाकिस्तान के खिलाफ बदले के बिना मानने को तैयार नहि था और कहीं न कहीं हमारी सेनाएं भी पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहती थी।
राहुल ने भी ट्वीट कर कहा कि वायुसेना के पॉयलट को सलाम करता हूँ। आज मंगलवार को वायुसेना ने आखिर दंगल दिखा ही दिया।
पीओके के अंदर 80 किमी जाकर भारत की वायुसेना ने जैश के आतंकी ठिकानों को आज सुबह साढ़े तीन बजे बर्बाद कर दिया। एलओसी पर कर भारत के वायुसेना के 12 मिराज -2000 ने 12 आतंकी कैम्पों पर हमला कर दिया। 1000 किलो बम के साथ जैश के आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। पुलवामा हमले के 24 घंटे के भीतर ही प्रधानमंत्री ने हमले की करवाई जे आदेश दे दिए थे। सीआरपीएफ के जवानों के काफिले में जैश के आतंकियों ने साढ़े तीन सौ किलो विस्फोटक लेकर हमला कर दिया था, जिसमे 40 जवान शहीद हो गए थे।
बताया गया है कि बालाकोट, चकोटी और मुज़फ़्फ़राबाद में सिर्फ आतंकी ठिकानों को लक्ष्य बनाकर हमला किया गया। देश की जनभावना पाकिस्तान के खिलाफ बदले के बिना मानने को तैयार नहि था और कहीं न कहीं हमारी सेनाएं भी पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहती थी।
राहुल ने भी ट्वीट कर कहा कि वायुसेना के पॉयलट को सलाम करता हूँ। आज मंगलवार को वायुसेना ने आखिर दंगल दिखा ही दिया।
.png)

एक टिप्पणी भेजें