Halloween party ideas 2015



बैठक में वेब मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर जोशी जी करेंगे शिरकत

वेब मीडिया एसोसिशन देश की एकमात्र पंजीकृत संस्था है, विदित हो कि 9 जनवरी 2019 को राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्यों द्वारा प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में पहली बैठक हुई | आयोजित बैठक में वेब मीडिया से जुड़े समस्त पत्रकारों के हित को लेकर विंदुवार विचार विमर्श के बाद ज्ञापन की प्रक्रिया पूर्ण की गई |  बैठक बाद समस्त सदस्य पार्लियामेंट में भ्रमण, राज्यसभा की कार्यवाही में स्थान ग्रहण करने के बाद कार्यक्रम के क्रम में देशभर के नामी गिरामी पत्रकारो द्वारा सदस्यता लिया गया  |

इसी क्रम में वेब मीडिया एसोसिएशन  उत्तराखंड प्रदेश कार्यकारणी का गठन 13 जनवरी 2019 को किया गया | जिनमे 18 सदस्यों एवम पदाधिकारियों का चयन किया गया जो अब अनेक सोशल, वेब , इंटरनेट से जुड़े लोगों द्वारा बढ़ चढ़ कर सदस्यता लिया जा रहा है | आप सभी को जानकारी हो कि आगामी 17 फरवरी 2019 दिन  रविवार स्थान 1137 कृष्णा मार्केट सुभाषनगर अपने सपने एनजीओ देहरादून समय 11 बजे सुबह वेब मीडिया एसोसिएशन उत्तराखण्ड यूनिट द्वारा बैठक आयोजित किया है विदित हो कि आयोजित बैठक में वेब मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर जोशी जी (वरिष्ठ पत्रकार ) शिरकत करेंगे | आयोजित बैठक में सदस्यता प्रदान भी किये जायेगे अतः आप सभी एक पासपोर्ट फ़ोटो और आधार कार्ड अपने साथ जरूर लाये |

 अतः वेब मीडिया से जुड़ने वाले सदस्यों एवम सदस्यता ग्रहण किये हुए सदस्यों से अनुरोध है कि  आप सभी सम्मानित समय पर पहुँचने का कष्ट करें |

 सधन्यवाद

कार्यक्रम विवरण

दिनांक - 17 फरवरी 2019
दिन- रविवार
समय - 11 बजे सुबह
स्थान - 1137 कृष्णा मार्केट ,सुभाषनगर  ,अपने सपने एनजीओ देहरादून



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.