रूडकी:
स्कूल में बच्चों को अपनी
कक्षा में खुशनुमा माहौल देकर पढ़ाने की मिसाल बने उत्तराखंड के 10
शिक्षकगण हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सम्मानित किए जाएंगे। शिक्षा में
नवाचारों को लेकर इन शिक्षक शिक्षिकाओं को कुरुक्षेत्र में 2 व 3 फरवरी
होने वाले राष्ट्रीय शैक्षिक विमर्श शिविर एवं सम्मान समारोह के दौरान
सम्मानित किया जाएगा।
विदित हो कि देश के समर्पित
राजकीय शिक्षकों के सबसे बड़े समूह नवोदय क्रांति परिवार द्वारा राजकीय
आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र के ऑडिटोरियम में 2 व 3 फरवरी
को राष्ट्रीय शैक्षिक विमर्श शिविर एवं सम्मान समारोह का आयोजन होगा। इसमें
देश के लगभग 15 राज्यों से बेहतरीन नवाचारी सरकारी शिक्षक भाग लेंगे।
सरकारी शिक्षा को एकमात्र व सर्वोत्तम विकल्प के रूप में स्थापित करने के
लिए मंथन करेंगे। नवोदय क्रांति परिवार के नैशनल मोटिवेटर संजय शर्मा वत्स
ने बताया कि समारोह में स्मार्ट स्कूल, स्मार्ट क्लास, टीएलएम, नवीन शिक्षण
विधियों जिसमें अभिव्यक्त भाषा शिक्षण, सृजनात्मक शिक्षण, ड्रामा और
एजुकेशन, जॉब वर्क विद एजुकेशन आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी। इसमें
देश-प्रदेश के बेहतरीन शिक्षक, अधिकारियों के साथ सामाजिक व्यक्तियों,
संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
🔸
नवाचार पर क्या काम, यह भी बताएंगे
अच्छे
कार्य करने वाले शिक्षक स्मार्ट स्कूल, जनभागीदारी सहित विद्यालय के
क्रियाकलाप को प्रस्तुत किया करेंगे। नवोदय क्रांति मोटीवेटर्स अपने
विद्यालय में किए जा रहे प्रयासों को सभी के सम्मुख प्रस्तुत करेंगे। नवोदय
क्रांति परिवार के नैशनल मॉटीवेटर संजय शर्मा वत्स ने बताया कि नवोदय
क्रांति परिवार अपने ध्येय वाक्य सबके लिए सरकारी शिक्षा, बेहतर हो हमारी
शिक्षा के अनुरूप छत्तीसगढ़ सहित उत्तराखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, हिमाचल
प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश
आदि राज्यों के शिक्षकों को व्यवस्थित रूप से जोड़ते हुए नई टेक्निक,
स्मार्ट स्कूल, स्मार्ट क्लास व नवाचार तैयार कर रहे हैं।
🔸
तैयार किए जाते हैं नवोदय क्रांति स्मार्ट क्लास रूम
नवोदय
क्रांति परिवार द्वारा स्कूलों में नवोदय क्रांति स्मार्ट क्लास रूम तैयार
किए जा रहे हैं जहां पर बच्चों को कॉपी, पेंसिल व पुस्तक के बिना भी भरपूर
अभ्यास करवाया जा सकता है। सरकारी स्कूलों को इतना बेहतर बनाया जा रहा है
कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति वहां पर अपने बच्चों को पढ़ाना चाहेगा। बेहतरीन
शिक्षको द्वारा स्मार्ट व नवाचारी शिक्षण विधियां व शिक्षण टूल्स तैयार
किए जा रहे हैं जिसमें स्मार्ट वाल पेंटिंग, स्मार्ट तख्ती व स्लेट मुख्य
हैं।
श्रीमती लक्ष्मी नैथानी
प्रधानाध्यापक
राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांडा कल्जीखाल
जिला-पौडी गढवाल
संजय शर्मा'वत्स'
सहायक अध्यापक
-राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेडपुर
ब्लॉक-रूडकी
जिला-हरिद्वार
ललित कुमार
प्रधानाध्यापक
राजकीय प्राथमिक विद्यालय भौरी
ब्लॉक-रूडकी
जिला-हरिद्वार
श्रीमती विनिता स्टैनले
प्रधानाध्यापक
*राजकीय प्राथमिक विद्यालय भगतोवाली
ब्लॉक-नारसन
जिला-हरिद्वार
राज्य पुरस्कार हेतु उत्तराखंड से प्रतिभागीयों की सूची
दारा सिंह यादव
सहायक अध्यापक
राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं0-4
ब्लॉक-बहादराबाद
जिला-हरिद्वार
श्रीमती संतोष कुमारी
सहायक अध्यापक
-राजकीय प्राथमिक विद्यालय भौरी
ब्लॉक-रूडकी
जिला-हरिद्वार
श्रीमती सुमन
सहायक अध्यापक
राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेडपुर
ब्लॉक-रूडकी
जिला-हरिद्वार
अनुभव गुप्ता
सहायक अध्यापक
राजकीय प्राथमिक विद्यालय रहमतपुर
ब्लॉक-रूडकी
जिला-हरिद्वार
संदीप कुमार
सहायक अध्यापक
राजकीय प्राथमिक विद्यालय रतनपुर
ब्लॉक-रूडकी
जिला-हरिद्वार
रोहिताश कुमार
सहायक अध्यापक
राजकीय प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर
रूडकी
एक टिप्पणी भेजें