देहरादून;
थाना कोतवाली नगर को आज , सूचना मिली कि एक कार स्कार्पियो संख्या UK 10 A 1888 राजपुर रोड पर के0एफ0सी0 के सामने समय करीब 01.20 बजे अनियंत्रित होकर बिजली के खम्भे से टकराकर सड़क पर पलट गई है। जिसके कारण उसमें सवार व्यक्ति कार में फ़स गये , उक्त सूचना से उच्चाधिकारीगणो को अवगत कराते हुए थाना कोतवाली नगर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय हमराह कर्मचारी गणों के मौके पर पहुंचे। मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर की उपस्थिति में पुलिस तथा फायर सर्विस के जवानों द्वारा कटर की सहायता से गाड़ी की बॉडी को काटकर अंदर फसे लोगो को बाहर निकाला गया तथा उपचार हेतु मैक्स अस्पताल भेजा गया। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त सभी व्यक्ति शादी में सम्मिलित होकर आ रहे थे। घायलों में एक व्यक्ति हर्ष अरोड़ा, वर्तमान समय में एस0ओ0जी0 चमोली में तैनात है।
घायल व्यक्तियों के नाम पते इस प्रकार है--
1- हर्ष अरोड़ा पुत्र इंद्र कुमार अरोड़ा निवासी हनुमान चौक, मेन बाजार उत्तरकाशी।
2- अमित चौहान पुत्र बलवीर सिंह निवासी मेन मार्केट उत्तरकाशी
3- आरिफ खान पुत्र जमशेद अली निवासी मेन मार्केट उत्तरकाशी
4- अनंत रावत पुत्र अतर सिंह निवासी मुख्य बाजार उत्तरकाशी
5- बलजीत सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी मेन मार्केट उत्तरकाशी
6- अशोक पवार निवासी जोशीमठ चमोली।
थाना कोतवाली नगर को आज , सूचना मिली कि एक कार स्कार्पियो संख्या UK 10 A 1888 राजपुर रोड पर के0एफ0सी0 के सामने समय करीब 01.20 बजे अनियंत्रित होकर बिजली के खम्भे से टकराकर सड़क पर पलट गई है। जिसके कारण उसमें सवार व्यक्ति कार में फ़स गये , उक्त सूचना से उच्चाधिकारीगणो को अवगत कराते हुए थाना कोतवाली नगर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय हमराह कर्मचारी गणों के मौके पर पहुंचे। मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर की उपस्थिति में पुलिस तथा फायर सर्विस के जवानों द्वारा कटर की सहायता से गाड़ी की बॉडी को काटकर अंदर फसे लोगो को बाहर निकाला गया तथा उपचार हेतु मैक्स अस्पताल भेजा गया। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त सभी व्यक्ति शादी में सम्मिलित होकर आ रहे थे। घायलों में एक व्यक्ति हर्ष अरोड़ा, वर्तमान समय में एस0ओ0जी0 चमोली में तैनात है।
घायल व्यक्तियों के नाम पते इस प्रकार है--
1- हर्ष अरोड़ा पुत्र इंद्र कुमार अरोड़ा निवासी हनुमान चौक, मेन बाजार उत्तरकाशी।
2- अमित चौहान पुत्र बलवीर सिंह निवासी मेन मार्केट उत्तरकाशी
3- आरिफ खान पुत्र जमशेद अली निवासी मेन मार्केट उत्तरकाशी
4- अनंत रावत पुत्र अतर सिंह निवासी मुख्य बाजार उत्तरकाशी
5- बलजीत सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी मेन मार्केट उत्तरकाशी
6- अशोक पवार निवासी जोशीमठ चमोली।
एक टिप्पणी भेजें