डोईवाला ;
डोईवाला;
जनपद में अवैध खनन की रोकथाम हेतु प्रचलित अभियान के तहत नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक डोईवाला के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के द्वारा 13 फरवरी को सोंग नदी से तीन ट्रैक्टर मय ट्राली को अवैध खनन में पहली बार सीज किया गया। बंधक बनाए गए वाहनों के नम्बर AF RVM, AF RVM और UK 07 CB 4694 है। सूचना के अनुसाय
ट्रैक्टर ट्रॉली जिनके अंदर अवैध खनन से संबंधित सामग्री भरी होगी उन पर कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी पुलिस टीम में श्री राकेश सिंह गुसाई प्रभारी निरीक्षक डोईवाला, वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह रौतेला,उप निरीक्षक मुकेश डिमरी ,कांस्टेबल गब्बर सिंह और कांस्टेबल शशिकांत शामिल रहे।
डोईवाला;
जनपद में अवैध खनन की रोकथाम हेतु प्रचलित अभियान के तहत नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक डोईवाला के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के द्वारा 13 फरवरी को सोंग नदी से तीन ट्रैक्टर मय ट्राली को अवैध खनन में पहली बार सीज किया गया। बंधक बनाए गए वाहनों के नम्बर AF RVM, AF RVM और UK 07 CB 4694 है। सूचना के अनुसाय
ट्रैक्टर ट्रॉली जिनके अंदर अवैध खनन से संबंधित सामग्री भरी होगी उन पर कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी पुलिस टीम में श्री राकेश सिंह गुसाई प्रभारी निरीक्षक डोईवाला, वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह रौतेला,उप निरीक्षक मुकेश डिमरी ,कांस्टेबल गब्बर सिंह और कांस्टेबल शशिकांत शामिल रहे।
.png)

एक टिप्पणी भेजें