ऋषिकेश:
उत्तम सिंह
छिददरवाला के ग्रामीणो का शनिवार से ग्राम प्रधान पूनम पोखरियाल एव क्षेत्र पंचायत सदस्य गोकुल रमोला के नेतृत्व मे ग्रामीणो का अनिश्चिचत कालीन धरना शुरू कर दिया । विगत हो कि प्राकृतिक नाले का पानी घरो एवं खेतो मे जलभराव से परेशान ग्रामीणो ने कुछ समय पूर्व उपजिलाधिकारी से पानी की निकासी के लिये गुहार लगायी थी । लेकिन समस्या का समाधान आज तक नहीं हो पाया । जिससे आक्रोशित ग्रामीणो ने छिददरवाला मे स्थित बिष्ट कालोनी निकट राजकीय इण्टर कालेज,छिददरवाला के समीप अनिश्चिचत कालीन धरने पर बैठ गये । धरने पर बैठे वक्ताओं ने घरो एव खेतों मे जलभराव से भरे पानी की निकासी एव आवारा पशुओं से निजात दिलाने की माँगो को अधिकारी अनसुना करे । अधिकारियों के इस रवैये से क्षुब्ध ग्रामीणो ने समस्या का जल्द समाधान ना होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी । धरने पर बैठे बरफ सिंह पोखरियाल,रवि पोखरियाल, भगत सिंह बगियाल, घनश्याम सैनी,शोबन सिंह कैन्तुरा, ,हरदीप सैनी,आशा सिंह चौहान,गुड्डी देवी, गुरुप्रीत कौर ,रेशम कौर,सीमा रावत,बिसला देवी,झूमा देवी आदि मौजूद रहे ।
उत्तम सिंह
छिददरवाला के ग्रामीणो का शनिवार से ग्राम प्रधान पूनम पोखरियाल एव क्षेत्र पंचायत सदस्य गोकुल रमोला के नेतृत्व मे ग्रामीणो का अनिश्चिचत कालीन धरना शुरू कर दिया । विगत हो कि प्राकृतिक नाले का पानी घरो एवं खेतो मे जलभराव से परेशान ग्रामीणो ने कुछ समय पूर्व उपजिलाधिकारी से पानी की निकासी के लिये गुहार लगायी थी । लेकिन समस्या का समाधान आज तक नहीं हो पाया । जिससे आक्रोशित ग्रामीणो ने छिददरवाला मे स्थित बिष्ट कालोनी निकट राजकीय इण्टर कालेज,छिददरवाला के समीप अनिश्चिचत कालीन धरने पर बैठ गये । धरने पर बैठे वक्ताओं ने घरो एव खेतों मे जलभराव से भरे पानी की निकासी एव आवारा पशुओं से निजात दिलाने की माँगो को अधिकारी अनसुना करे । अधिकारियों के इस रवैये से क्षुब्ध ग्रामीणो ने समस्या का जल्द समाधान ना होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी । धरने पर बैठे बरफ सिंह पोखरियाल,रवि पोखरियाल, भगत सिंह बगियाल, घनश्याम सैनी,शोबन सिंह कैन्तुरा, ,हरदीप सैनी,आशा सिंह चौहान,गुड्डी देवी, गुरुप्रीत कौर ,रेशम कौर,सीमा रावत,बिसला देवी,झूमा देवी आदि मौजूद रहे ।
.png)

एक टिप्पणी भेजें