Halloween party ideas 2015

रुद्रप्रयाग:
 भूपेंद्र भंडारी 

 लोक सभा चुनावों को देखते हुए भाजपा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट इन दिनों जनपदों का भ्रमण कर रहे है। रुद्रप्रयाग पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने अजय भट्ट का स्वागत किया। इस दौरान उन्होने कार्यकताओं की बैठक ली और संगठन की गतिविधियों को साझा किया। यहां आयोजित प्रैस वार्ता में श्री भट्ट ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने देश को एक बडी सौगात दी है। आजादी के बाद से लगातार सवर्णों को आरक्षण दिये जाने की बात चल रही थी मगर इसे कोई भी लागू नहीं करवा पाया मगर मोदी सरकार ने इस ऐतिहासिक फैसले को लिया। उन्होंने कहा कि आज का दिन स्वर्ण अक्षरों मे ंलिखा जायेगा। कहा कि यह फैसला आना कोई राजनैतिक कारण नहीं है लोक सभा चुनावों से इसका कोई मतलब नहीं हे यह फैसला तो पूरी तरह से जनता के हित का फैसला है। कहा कि लोक सभा चुनावों के लिए भाजपा  प्रदेश संगठन पूरी तरह से तैयार है और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। उन्होने दावा किया कि प्रदेश की पांचों सीटों पर भाजपा अपना परचम लहरायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.