ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
समाजसेवी स्व धूमसिंह कण्डारी मैमोरियल वालीबाल प्रतियोगिता के फाइनल में शुक्रवार को ऋषिकेश और श्यामपुर के बीच फाइनल विजेता के लिये खिताबी मुकाबला होगा।बृहस्पतिवार को खेले गये पहले सेमीफाइनल मुकाबले में श्यामपुर ने हरिपुर क्लब को 25-22, 20-25 व 25 20 से हराकर फाईनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऋषिकेश सिटी क्लब ने हरिपुर के सन्नी क्लब को लगातार सीधे मुकाबले में 25-21,25-22 से पराजित कर फाईनल में प्रवेश किया। इससे पहले क्षेत्र पंचायत सदस्य श्यामपुर कोमल सिंह नेगी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर सफल होने की शुभकामनाये दी। इस अवसर पर युवक मंगल दल अध्यक्ष संदीप सिंह राणा, भगवती प्रसाद रतूड़ी, सतवीर भंडारी, मनीष राजन, प्रदीप उनियाल, वृन्दावन रतूडी, गिरीश रतूडी, शिवानंद और प्रतियोगिता में मैच रेफरी टेक सिंह राणा व यशपाल ओली मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें