Halloween party ideas 2015

                       
 ऋषिकेश/रायवाला :

गणेश मखलोगा



सोमवार को रायवाला के खाण्ड गांव  मे पूर्व  सैनिक संगठन ने  बैठक का आयोजन किया । जिसमे  रायवाला क्षेत्र के आस पास के कही पूर्व  सैनिकों बैठक मे शामिल हुए । इस दौरान बैठक मे शामिल  पूर्व  सैनिकों ने  संगठन सदस्यता ली ।क्रार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व  सैनिक संगठन के  अध्यक्ष श्री शंकर दयाल धनै  की । इस दौरान  बैठक मे 2019 के लोकसभा  के  चुनाव के मद्देनजर  पूर्व सैनिकों की समस्या को हल करवाने की प्रत्याशी समर्थन किया जायेगा ।

बैठक  मे रायवाला  मे शताब्दी ट्रेन स्टापेज का मुद्दा भी उठा । इस दौरान    पूर्व  सैनिक संगठन ने  इस समस्या को  प्रधानमंत्री   कार्यलय एवं  रेलवे बोर्ड  कार्यलय मुरादाबाद को पत्र  भेजगा ।

बैठक  मे 26जनवरी  को वीर  नारियों  को सम्मानित  करने किया जायेगा। इस दौरान पूर्व सैनिक ने  ग्राम  खांड गाँव रायवाला मे गेट खोलने  कि बात  पूर्व  सैनिक अध्यक्ष के सामने रखी गयी ।

बैठक मे संयोजक  मिठन सिंह  कंडियाल,  बैशाख सिहं  नेगी  ,अजय धनै  अन्य  सभी पूर्व  सैनिकों मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.