ऋषिकेश ;
उत्तम सिंह
श्यामपुर क्षेत्र में जंगली जानवरों का आतंक रुकने का नाम नही ले रहा है। आये दिन क्षेत्र में जंगली जानवर खेत खलिहान से लेकर पक्के घरों को अपना निशाना बना रहे हैं। कल देर रात्रि के समय अमितग्राम के चीनी गोदाम रोड़ पर हाथी ने आधा दर्जन पक्के मकानों को निशाना बनाया। हाथी ने कमलेश्वर प्रसाद भट्ट, गीताराम नौटियाल,रामसिंह रावत,बलदेव सिंह झाबा बाउंड्रीवाल को तोड़ कर नष्ट कर डाला। हाथी के उत्पात लोग दहशत में आकर घरों में दुबक गए। क्षेत्र में तांडव मचाने के उपरांत हाथी वँहा से जंगल चला गया। सूचना पर पहुंची निगम महापौर अनिता ममगाई व क्षेत्र पार्षद वीरेंद्र रमोला ने वन विभाग को हाथी के आतंक के बारे के अवगत कराते हुए वन विभाग से पीड़ितों को मुआवजा दिए जाने व जंगली जानवरों को आबादी में प्रवेश रोकने के लिए कारगर कदम उठाए जाने की मांग की है।सूचना पर पहुंचे वन दरोगा व बीट अधिकारी मंशा राम गौड़ ने नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रर्षित करने की बात कही।
इस अवसर पर विकास सेमवाल, अवतार सिंह नेगी, विपिन पन्त, हरीश रतूड़ी, विजय बडोनी व राजाराम नौटियाल
आदि मौजूद रहे ।
उत्तम सिंह
श्यामपुर क्षेत्र में जंगली जानवरों का आतंक रुकने का नाम नही ले रहा है। आये दिन क्षेत्र में जंगली जानवर खेत खलिहान से लेकर पक्के घरों को अपना निशाना बना रहे हैं। कल देर रात्रि के समय अमितग्राम के चीनी गोदाम रोड़ पर हाथी ने आधा दर्जन पक्के मकानों को निशाना बनाया। हाथी ने कमलेश्वर प्रसाद भट्ट, गीताराम नौटियाल,रामसिंह रावत,बलदेव सिंह झाबा बाउंड्रीवाल को तोड़ कर नष्ट कर डाला। हाथी के उत्पात लोग दहशत में आकर घरों में दुबक गए। क्षेत्र में तांडव मचाने के उपरांत हाथी वँहा से जंगल चला गया। सूचना पर पहुंची निगम महापौर अनिता ममगाई व क्षेत्र पार्षद वीरेंद्र रमोला ने वन विभाग को हाथी के आतंक के बारे के अवगत कराते हुए वन विभाग से पीड़ितों को मुआवजा दिए जाने व जंगली जानवरों को आबादी में प्रवेश रोकने के लिए कारगर कदम उठाए जाने की मांग की है।सूचना पर पहुंचे वन दरोगा व बीट अधिकारी मंशा राम गौड़ ने नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रर्षित करने की बात कही।
इस अवसर पर विकास सेमवाल, अवतार सिंह नेगी, विपिन पन्त, हरीश रतूड़ी, विजय बडोनी व राजाराम नौटियाल
आदि मौजूद रहे ।
.png)

एक टिप्पणी भेजें