Halloween party ideas 2015

हल्द्वानी;


वनभूलपुरा क्षेत्र में बस की टक्कर से 4 वर्षीय बालक की मौत के बाद बबाल हो गया है। पब्लिक ने पथराव कर कम से कम दो बसों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। बीच में आए हल्द्वानी के कोतवाल विक्रम राठौड़ और वनभूलपुरा थाने के सब इंस्पेेक्टर मंगल सिंह नेगी के भी पत्थर लगे। उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है। इस बीच तमाम थानों के प्रभारी और पुलिस बल वनभूलपुरा पुलिस में बुला लिया गया है। एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव और सीओ दिनेश ढौंढियाल मौके पर  पंहुचे । स्थिति फिलहाल तनाव पूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।
मिली जानकारी के अनुसार लाइन नंबर 14 निवासी सईद का 4 वर्षीय बेटा अदनान लगभग चार बजे अपने बड़े भाई जुबैर के साथ साइकिल में पैदल जा रहा था, तभी सितारगंज की ओर से तेज गति से आ रही बस संख्या यूपी03—4743 ने उसे टक्कर मार दी।

उसे तत्काल चिकित्सालय ले जाया गया लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद लोगों ने बस पर पथराव शुरू कर दिया। भीड़ का फायदा उठा कर बस चालक मौके से फरार हो गया। अलबत्ता सवारियों को भी पथराव की वजह से चोटें आईं।


 हादसे और बवाल की सूचना पाकर वनभूलपुरा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की लेकिन गुस्साए लोगों ने पथराव जारी रखा। इस पथराव में वनभूलपुरा थाने के एसआई मंगल सिंह नेगी के चोटें आईं। ह

ल्द्वानी के कोतवाल भी तुरंत ही मौके पर पहुंचे एक पत्थर उनके माथे पर भी लगा। दोनों पुलिस अधिकारियों को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। ​सूचना पर सीओ दिनेश ढौंढियाल व एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।

इस बीच सितारगंज की ओर जा रही एक और बस यूए 12—1214को भी लोगों ने अपने निशाने पर ले लिया। इस बस को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। मुखानी व आसापास का पुलिस बल मौके पर बुलाया गया था। तमाम अधिकारी मौके पर ही डटे हुए हैं। लोग नारेबाजी कर रहे हैं, और रह रह कर पथराव कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.