ऋषिकेश:
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय एसआरएचयू के अधीन हिमालयन हॉस्पिटल की
तरफ से आगामी रविवार को निशुल्क न्यूरो रोग जांच का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें पंजीकरण व मरीजों की स्वास्थ्य संबंधित जाचें निशुल्क की जाएंगी।
न्यूरो
सर्जरी विभाग से वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. रंजीत कुमार ने बताया कि 13
जनवरी रविवार को हरिद्वार रोड स्थित अखण्ड आश्रम ऋषिकेश के हिमालयन
हॉस्पिटल सेटेलाइट सेंटर स्पाइन एंड नर्व क्लीनिक में निशुल्क स्वास्थ्य
जांच पर्रामश दिया जाएगा। स्वास्थ्य परीक्षण प्रात 11 बजे से 3 बजे तक
चलेगा। इस दौरान शिविर में आने वाले लोगों के लिए पंजीकरण, परामर्श व ब्लड
प्रेशर की जांच को निशुल्क रखा गया है। मौके पर अस्पताल के न्यूरो सर्जन
डॉ. रंजीत कुमार न्यूरो संबंधित बीमारियों के लक्षण व बचाव के लिए परामर्श
देंगे। उनका कहना है कि उत्तराखंड में न्यूरो सर्जरी के मरीजों की तादात
काफी हैं, सिर दर्द, कमर दर्द, हाथों, पैरों में दर्द, ब्रेन हैमरेज,
स्पाइन ट्यूमर, सिर व रीड की हड्डी में चोट व मिर्गी से संबंधित सभी
रोगियों को तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अनियमित
दिनचर्या, शराब का अत्यधिक सेवन व हाइपरटेंशन के कारण आज युवा भी ब्रेन
हैमरेज जैसी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।
.png)

एक टिप्पणी भेजें