डोईवाला;
श्रीदेव सुमन उतराखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा.दीपक भट्ट ने वृहस्पतिवार को 9 से 12 की पाली में शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला परीक्षा केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। व्यवस्थित परीक्षा संचालन की उन्होंने सराहना की।
वरिष्ठ केन्द्राध्यक्ष व प्रभारी प्राचार्य डा. केएल.तलवाड़ ने बताया कि प्रातः 9 से 12 बजे की पाली में बीकाम,बीए डिफेंस व चित्रकला विषयों में कुल 128 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। सघन तलाशी में कोई परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते नहीं पाया गया। तलाशी में सहायक कुल सचिव विमल मिश्र भी सम्मिलित थे।परीक्षा समिति के सदस्य डा. डीएस. नेगी, डा.आरएम पटेल, डा.रवि रावत, डा.एसके. कुडि़याल व डा. नूर हसन परीक्षा केंद्र पर मौजूद थे।
इसके बाद कुल सचिव ने लाल तप्पड़ स्थित जगन नाथ विश्वा कालेज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया।
साथ ही जगन्नाथ विश्वा कालेज में परीक्षार्थी संख्या न्यूनतम होने के कारण इस परीक्षा केंद्र को एसडीएम डोईवाला में स्थानांतरित करने के आदेश परीक्षा नियंत्रक दिनेश चंद्रा ने किये हैं।
श्रीदेव सुमन उतराखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा.दीपक भट्ट ने वृहस्पतिवार को 9 से 12 की पाली में शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला परीक्षा केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। व्यवस्थित परीक्षा संचालन की उन्होंने सराहना की।
वरिष्ठ केन्द्राध्यक्ष व प्रभारी प्राचार्य डा. केएल.तलवाड़ ने बताया कि प्रातः 9 से 12 बजे की पाली में बीकाम,बीए डिफेंस व चित्रकला विषयों में कुल 128 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। सघन तलाशी में कोई परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते नहीं पाया गया। तलाशी में सहायक कुल सचिव विमल मिश्र भी सम्मिलित थे।परीक्षा समिति के सदस्य डा. डीएस. नेगी, डा.आरएम पटेल, डा.रवि रावत, डा.एसके. कुडि़याल व डा. नूर हसन परीक्षा केंद्र पर मौजूद थे।
इसके बाद कुल सचिव ने लाल तप्पड़ स्थित जगन नाथ विश्वा कालेज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया।
साथ ही जगन्नाथ विश्वा कालेज में परीक्षार्थी संख्या न्यूनतम होने के कारण इस परीक्षा केंद्र को एसडीएम डोईवाला में स्थानांतरित करने के आदेश परीक्षा नियंत्रक दिनेश चंद्रा ने किये हैं।
एक टिप्पणी भेजें