हरिद्वार-;
आज स्वच्छ गंगा स्वच्छ समाज टीम ने चंडीघाट के पास लक्क़ड़घाट बस्ती में अपना जागरूकता अभियान चलाया ओर वहाँ के लोगो को शिक्षा और साफ सफाई के लिए जागरूक किया। टीम की उपाध्यक्ष अर्चना चौहान ने कहा बस्ती के लोगो से कहा कि आप लोग आने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे। छोटे छोटे बच्चो को आप स्कूल भेजिए ओर इनकी पढ़ाई पर ध्यान दीजिए।
आप लोगो की जिंदगी तो कट गई। अब अपने बच्चो को एक अच्छी जिंदगी देने की जिम्मेदारी को निभाये ओर अपने बच्चो को पढ़ने भेजे। प्रवक्ता मीनू चौधरी ने कहा कि अगर आप अपने बच्चो को स्कूल नही भेज सकते तो हमारी टीम आप लोगो को यही पर पढा सकती है जिसके लिए आपसे कोई पैसा नही लिया जाएगा। ओर आप सभी महिलाओं को भी पढा दिया करेंगें।
अभियान में:- अध्यक्ष अंकित राठौर, उपाध्यक्ष अर्चना चौहान, कोसाध्यक्ष मनाली चौहान, प्रवक्ता मीनू चौधरी, मीडिया प्रभारी हिना रॉए,दिशा, शिल्पा शिवानी अंकुर आदित्य अभिशेक आदि शामिल रहे।
आज स्वच्छ गंगा स्वच्छ समाज टीम ने चंडीघाट के पास लक्क़ड़घाट बस्ती में अपना जागरूकता अभियान चलाया ओर वहाँ के लोगो को शिक्षा और साफ सफाई के लिए जागरूक किया। टीम की उपाध्यक्ष अर्चना चौहान ने कहा बस्ती के लोगो से कहा कि आप लोग आने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे। छोटे छोटे बच्चो को आप स्कूल भेजिए ओर इनकी पढ़ाई पर ध्यान दीजिए।
आप लोगो की जिंदगी तो कट गई। अब अपने बच्चो को एक अच्छी जिंदगी देने की जिम्मेदारी को निभाये ओर अपने बच्चो को पढ़ने भेजे। प्रवक्ता मीनू चौधरी ने कहा कि अगर आप अपने बच्चो को स्कूल नही भेज सकते तो हमारी टीम आप लोगो को यही पर पढा सकती है जिसके लिए आपसे कोई पैसा नही लिया जाएगा। ओर आप सभी महिलाओं को भी पढा दिया करेंगें।
अभियान में:- अध्यक्ष अंकित राठौर, उपाध्यक्ष अर्चना चौहान, कोसाध्यक्ष मनाली चौहान, प्रवक्ता मीनू चौधरी, मीडिया प्रभारी हिना रॉए,दिशा, शिल्पा शिवानी अंकुर आदित्य अभिशेक आदि शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें