डोईवाला:
स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग में लैंप लाइटिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया।
प्रथम वर्ष के बीएसी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने सेवा-भाव का संकल्प लिया। बीएसी नर्सिंग के 100 छात्र-छात्राओं को नर्सिंग डायरेक्टर डॉ. रेनू धस्माना ने सेवाभाव शपथ का महत्व समझाया।
एसआरएचयू के नर्सिंग सभागार में लैंप लाइटिंग सेरेमनी की शुरूवात गुरू वंदना के साथ हुई। जिसमें कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर डॉ.रेनू धस्माना, डॉ. प्रकाश केशवया, डॉ. संचिता पुगाजंडी, डॉ. कैथी, डॉ. कमली प्रकाश ने संयुक्त रूप से डॉ. स्वामी राम के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर फलोरेंस नाईटिंगल को फोटो के सामने छात्र-छात्राओं ने मंच पर आकर मोमबत्तियां जलाने के साथ सहानूभूति और मानवता की सेवा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नर्सिंग डायरेक्टर डॉ. रेनू धस्माना ने कहा कि फलोरिंस नाईटिंगल को लेडी विद द लैंप के नाम से पुकारा जाता है। इन्होंने ही नर्सिंग के पेशे को सम्मानित दर्जा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
डॉ. धस्माना ने कहा कि नर्सिंग का मकसद अपने बेहतर कामों से मरीज को नई जिंदगी देना है। मरीज का जीवन नर्सों के हाथ में होता है। मरीज के उपचार में किसी भी तरह का शार्टकट नही अपनाने की अपील की। नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. संचिता पुगाजंडी ने कहा कि मरीज के प्रति दया का भाव न रखे बल्कि उनके दर्द को समझें। साथ ही डॉ. संचिता ने छात्रों के उज्वल भविष्य की कामना की। समारोह में हरलीन कौर ने सभी छात्र-छात्राओं शपथ दिलाई। इस अवसर पर हरलीन कौन चेतना, सुमन लता, व अमृता स्वरूप शेखर उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें