Halloween party ideas 2015

 ऋषिकेश :

उत्तम सिंह

राजकीय आदर्श  प्राथमिक विघालय  तपोवन के छात्र धीरज पासवान ने राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता मे तीन मेडल  हासिल कर प्राथमिक वर्ग मे स्टेट चैम्पियन बना । राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता 23 एव   24 दिसंबर 2018 को रूद्रपुर (ऊधम सिंह नगर ) के स्पोर्ट्स स्टेडियम मे आयोजित हुयी थी ।जिसमे टिहरी गढवाल के राजकीय आदर्श प्राथमिक विघालय,तपोवन के छात्र धीरज पासवान ने 50 मीटर दौड मे प्रथम एव 100 मीटर व 200 मीटर दौड मे द्वितीय स्थान प्राप्त कर तीन मेण्डल हासिल किया ।धीरज के पिता शंकर पासवान मजदूरी कर अपने परिवार का लालन पालन करते है ।धीरज के दो भाई एवं दो बहनें है ।सुविधाओं के अभाव मे भी धीरज पढाई के साथ खेलकूद मे भी खासी मेहनत करता है ।विघालय के गणित के अध्यापक व धीरज के प्रशिक्षक सुशील बडोनी ने बताया कि धीरज ने अपनि विगत वर्ष की कमियों पर सुधार किया । जिस कारण धीरज ने इस वर्ष 100 मीटर व 200 मीटर दौड मे रजत पदक जीता व 50 मीटर दौड मे स्वर्ण पदक जीता । धीरज की इस उपलब्धि पर विघालय की शिक्षिका ममता बिष्ट,कचनबाला,मंजू रावत,शशि भट्ट,मधुबाला ने भी खुशी जाहिर की । उन्होंने कहा कि धीरज ने विघालय का ही नहीं बल्कि  पूरे जिले का नाम रोशन किया है ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.