Halloween party ideas 2015

रुद्रप्रयाग:
 भूपेंद्र  भंडारी
 
 रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल स्थाई पार्किंग का अड्डा बना हुआ हैं। यहां पर एम्बुलेन्स के घूमने तक की जगह नहीं बची हुई है, और पूरी पार्किंग छोटे बडे निजी बाहनों से भरी हुई है। सीएमएस मानते तो हैं कि एम्बुलेन्स के लिए पार्किंग आरक्षित है मगर सब कुछ देखने के बावजूद भी वे महज स्थान की कमी होने की बात कह कर अपना पल्लू झाड रहे हैं।
मोहित डिमरी अध्यक्ष जन अधिकार मंच का कहना है कि  रुद्रप्रयाग और चमोली जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अहम जिला अस्पताल पार्किंग की समस्या से जूझ रहा है यहां जिला अस्पताल के बाहर छोटी पार्किंग बनी हुई है जिसमें 108 सेवा व सरकारी एम्बुलेन्स ही रुक सकती हैं साथ ही एमरजेन्सी के दौरान आने वाले वाहनों के लिए कुछ देर रुकने की व्यवस्था है। मगर पार्किग पर पूरा कब्जा प्राइवेट छोटे-बडे वाहनों का है।

 जिला अस्पताल के सीएमएस डा0डीसी सेमवाल भी मान रहे हैं कि अव्यवस्था हो रही है मगर इसे सुधारने की दशा में कुछ भी प्रयास नहीं किये जा रहे हैं। पोस्टर्माटम हाॅउस जाने वाला मार्ग पहले ही संकरा है उस पर भी मोटर साइकिलें इस तरह ठूंसी गयी हैं कि पीएम हाॅउस में भी रेंग-रेंग कर जाना पडता है।
जिला अस्पताल में ऐमरजेन्सी वाहनों के खडे होने तक की जगह नहीं है और अधिकारी पार्किंग की कमी का राग अलापते हुए निजी वाहन स्वामियों के हौसलों को बुलन्द किये हुए हैं ऐसे में सवाल यह है कि किस तरह से  अस्पताल में अवैध तरीके से खडे निजी वाहन स्वामी पार्किंग पर कब्जा किये रहेंगे और इमरजेन्सी सेवाएं लगातार प्रभावित होती रहेंगी व अधिकारी भी सब कुछ  जानकार अनजान बने रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.