
डोईवाला :
स्वर्गीय फूल सिंह पाल पहलवान जी की स्मृति में माजरी ग्रांट में हो रहे दंगल के समापन के अवसर पर पुरुष वर्ग में पटियाला के जग्गा पहलवान ने बरेली के बादल पहलवान को हराकर 21000 रुपये का नकद पुरुष्कार प्राप्त किया,महिला पहलवान की कुश्ती में दिल्ली की जसफीन ने मेरठ की पहलवान कीर्ति को हराकर 11000 रुपये का नगद पुरस्कार प्राप्त किया,ये सभी पुरस्कार भूतपूर्व सैनिक व स्वर्गीय फूल सिंह के सुपुत्र ने श्री विनोद पाल ने दिए,उन्होंने इस अवसर पर सभी ग्राम वासी व उपस्थित ज़नप्रतिनिधि व अन्य राज्यो से आये पहलवान का हार्दिक धन्यवाद दिया ।
लगभग 15 कुश्ती हुई जिसमें मेरठ के भूरा ने गाजियाबाद के बंटा को हराया,बरेली के बादल ने सैफई के कबीरा को, उत्तराखंड के संजय ने सैफई के राहुल को, दिल्ली की जसफीन ने सोनीपत आँचल को हराया।
आज की कुश्ती के निर्णायक संजय पाल,व मनदीप पहलवान थे ,इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता श्री अनिल पाल,सौरभ शुक्ला,हरीश,संगीत गौतम,रामखिलावन,अश्वनी खरोला,फूल वर्मा जी, कैप्टेन अनान्द सिंह ,मनोज पाल, भगत सिंह,व सेकड़ो की संख्या में जन समूह उपस्थित था।
.png)
एक टिप्पणी भेजें