Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश :

उत्तम सिंह


शरद महोत्सव मेला  का बृहस्पतिवार को   भव्य  शुभारंभ हो गया। ऋषिकेश मे स्थित
भरत विहार  मैदान में मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य मंत्री उत्तराखंड ज्ञान सिंह नेगी,विशिष्ठ अतिथि गढ़वाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे नेगी,समाज सेवी कमल सिंह राणा,समाज सेविका कुसुम जोशी ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि ज्ञान सिंह नेगी ने मेले के आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुये  कहा कि जब किसी एक स्थान पर बहुत से लोग किसी सामाजिक, धार्मिक एवं व्यापारिक या अन्य कारणों से एकत्र होते हैं तो उसे मेला कहते हैं। ऐसे आयोजनों के प्रति बच्चो में विशेष उत्साह देखने को मिलता है।इस अवसर पर लोक गायक धूम सिंह रावत एवं लोक गायिका पूजा सेमवाल एवं राजेन्द्र डोंडियाल ने अपने शानदार गीतों की प्रस्तुति से श्रोताओं को खूब झुमाया।वहीं सांस्कृतिक टीम के द्वारा रंगारंग नृत्य की प्रस्तुति पेश की गई।कार्यक्रम का संचालन उत्तम असवाल ने किया।मेले के संयोजक प्रेम शंकर बबलू, अंकुर शर्मा,मनोज शर्मा ने बताया कि मेला 7 जनवरी तक चलेगा जिसमें हर दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।शुक्रवार को  स्थानीय बच्चो के डांस,सिंगिग एवं मॉडलिंग कि प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस मौके पर धर्मेन्द्र पयाल,विमला नौटियाल,उषा डोभाल,दिनेश सकलानी,दीपक नौटियाल, दिनेश शर्मा,महादेव कुड़ियाल ,दीपक रयाल,सभासद तनु तेवतिया,अंकुर चौहान मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.