ऋषिकेश;
उत्तम सिंह
श्यामपुर ग्रामसभा के पंचायत घर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय स्वर्गीय धूम सिंह कण्डारी मेमोरियल बालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुये ऋषिकेश नगर निगम की महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में प्रतिभायें बिखरी हुयी है। बस उन्हें अवसर उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। ऐसे में ग्रामीण स्तर पर खेल आयोजन कर युवाओं की प्रतिभाओ को निखारा जा सकता है। ताकि वे आगे चलकर देश व राज्य का प्रतिनिधित्व कर सके। प्रतियोगिता में 10 टीम प्रतिभाग कर रही है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच ऋषिकेश व हरिपुर के बीच खेला गया। मैच में ऋषिकेश ने हरिपुर कलां को सीधे दो सेट में 25-20 के अंतर से पराजित कर उद्घाटन मैच में विजय हासिल की। प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला मैच शारदा क्लब व ओ एस एन क्लब के मध्य खेला गया। जिसे ओ एस एन ने 21-15 व 21-19 के अंतर से शारदा क्लब को पराजित किया।इस अवसर पर क्लब के संस्थापक मानवेन्द्र कण्डारी, अध्यक्ष विनोद चौहान, राजेश व्यास, ग्राम प्रधान श्यामपुर शाकम्बरी बिष्ट, क्षेत्र पंचायत श्यामपुर कोमल सिंह नेगी, संजीव चौहान, शिवप्रसाद रतूड़ी,राहुल बिष्ट, युवक मंगलदल अध्यक्ष संदीप राणा, मैच रेफरी टेक सिंह राणा, यशपाल ओली मौजूद रहे ।
उत्तम सिंह
श्यामपुर ग्रामसभा के पंचायत घर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय स्वर्गीय धूम सिंह कण्डारी मेमोरियल बालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुये ऋषिकेश नगर निगम की महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में प्रतिभायें बिखरी हुयी है। बस उन्हें अवसर उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। ऐसे में ग्रामीण स्तर पर खेल आयोजन कर युवाओं की प्रतिभाओ को निखारा जा सकता है। ताकि वे आगे चलकर देश व राज्य का प्रतिनिधित्व कर सके। प्रतियोगिता में 10 टीम प्रतिभाग कर रही है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच ऋषिकेश व हरिपुर के बीच खेला गया। मैच में ऋषिकेश ने हरिपुर कलां को सीधे दो सेट में 25-20 के अंतर से पराजित कर उद्घाटन मैच में विजय हासिल की। प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला मैच शारदा क्लब व ओ एस एन क्लब के मध्य खेला गया। जिसे ओ एस एन ने 21-15 व 21-19 के अंतर से शारदा क्लब को पराजित किया।इस अवसर पर क्लब के संस्थापक मानवेन्द्र कण्डारी, अध्यक्ष विनोद चौहान, राजेश व्यास, ग्राम प्रधान श्यामपुर शाकम्बरी बिष्ट, क्षेत्र पंचायत श्यामपुर कोमल सिंह नेगी, संजीव चौहान, शिवप्रसाद रतूड़ी,राहुल बिष्ट, युवक मंगलदल अध्यक्ष संदीप राणा, मैच रेफरी टेक सिंह राणा, यशपाल ओली मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें