Halloween party ideas 2015


भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर बुधवार को नेपियर में खेले जा रहे पहले वन-डे में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 157 रन पर ऑलआउट हुई। मेजबान टीम 38 ओवर में 157 रन पर ढेर हुई।

टीम इंडिया को 158 रन का आसान लक्ष्य मिला। कीवी कप्तान केन विलियमसन (64) टीम के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। टीम इंडिया की तरफ से चाइनामैन कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। उन्होंने 10 ओवर में एक मेडन सहित 39 रन देकर चार विकेट लिए। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह गलत साबित हुआ।


तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दूसरे ही ओवर में ओपनर मार्टिन गप्टिल को शानदार इनस्विंग गेंद पर बोल्ड करके मेजबान टीम की शुरुआत बिगाड़ी। यह शमी के वन-डे करियर का 100वां विकेट भी रहा। शमी वन-डे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने। उन्होंने इरफान पठान का रिकॉर्ड तोड़ा। अपने अगले ओवर में शमी ने कीवी टीम को दूसरा तगड़ा झटका दिया। उन्होंने कॉलिन मुनरो (8) को क्लीन बोल्ड किया।  दो विकेट जल्दी गिरने के बाद न्यूजीलैंड को कप्तान केन विलियमसन और अनुभवी रॉस टेलर (24) ने संभालने की कोशिश की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी की। यह जोड़ी खतरनाक रूप लेती, इससे पहले ही चहल ने अपनी गेंद पर कैच लेकर टेलर को पवेलियन लौटा दिया।


न्यूजीलैंड के लिए यह बड़ा झटका रहा क्योंकि टेलर शानदार फॉर्म में हैं। विलियमसन का साथ निभाने टॉम लैथम (11) आए। दोनों ने स्कोरबोर्ड में 24 रन का इजाफा किया ही था कि चहल ने फिर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर भेज दिया। लेग स्पिनर ने अपनी ही गेंद पर बाएं ओर डाइव लगाकर लैथम का शानदार कैच लपका। जल्द ही केदार जाधव ने हेनरी निकोल्स (12) को कवर्स में कुलदीप यादव के हाथों कैच आउट कराके टीम इंडिया को मजबूत किया। यादव ने अपने बाएं ओर डाइव लगाकर निकोल्स का दर्शनीय कैच लपका।

 इस बीच कीवी कप्तान विलियमसन ने केदार जाधव द्वारा किए पारी के 26वें ओवर की पांचवीं गेंद पर दो रन लेकर अपने वन-डे करियर का 36वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 63 गेंदों में 6 चौकों की मदद से पचासा पूरा किया। विलियमसन ने टीम इंडिया के खिलाफ आठवां अर्धशतक जमाया।मोहम्मद शमी ने मिचेल सैंटनर (14) को एलबीडब्ल्यू आउट करके न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिराया। इसके बाद कुलदीप यादव की फिरकी का जादू चला। उन्होंने सबसे पहले कीवी कप्तान केन विलियमसन को अपना शिकार बनाया। शंकर ने विलियमसन का कैच लपका। विलियमसन ने 81 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 64 रन बनाए। इसी ओवर में यादव ने डग ब्रेसवेल (7) को क्लीन बोल्ड किया।  फिर यादव ने लोकी फर्गुसन को स्टंपिंग कराकर न्यूजीलैंड का 9वां विकेट गिराया। फर्गुसन खाता भी नहीं खोल सके। फिर यादव ने ट्रेंट बोल्ट (1) को स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराकर कीवी पारी का अंत किया। भारतीय गेंदबाजों में कुलदीप यादव स्टार रहे। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिए। युजवेंद्र चहल को दो जबकि केदार जाधव को एक सफलता मिली।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.