Halloween party ideas 2015


नरेंद्र नगर;

वाचस्पति रयाल



राजकीय शिक्षक संघ की जिला इकाई ने डाइट टिहरी में विज्ञान प्रशिक्षण कराने का जबरदस्त विरोध किया है। और डायट के प्राचार्य को प्रेषित पत्र में मांग की है कि समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिस तरह से अन्य विषयों के 10 दिवसीय प्रशिक्षण विकास खंड स्तर पर करवाए जाने की योजना है, उसी तरह से विज्ञान विषय का प्रशिक्षण विकास खंड स्तर पर आयोजित किए जाएं।
राजकीय शिक्षक संघ टिहरी के जिला अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल व जिला मंत्री लक्ष्मण सिंह रावत ने प्रेस को जारी एक साझा बयान में कहा है कि नई टिहरी स्थित डाइट के प्राचार्य द्वारा जारी आदेशानुसार आगामी 16 जनवरी से हिंदी, गणित, अंग्रेजी तथा सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों के प्रशिक्षण शिविर जिले के नौ विकास खंडों में आयोजित किए जाने के आदेश कर दिए गए हैं, मगर विज्ञान विषय का प्रशिक्षण 18 जनवरी से एक ही जगह , नई टिहरी में कराए जाने का आदेश हास्यास्पद है।
राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष व महामंत्री ने प्राचार्य डायट के उस कथन को हास्यास्पद बताया जिसमें उन्होंने कहा है कि विज्ञान प्रशिक्षण के लिए पर्याप्त मास्टर ट्रेनर नहीं है।
जिला अध्यक्ष और जिला मंत्री ने कहा कि मास्टर ट्रेनर समय से तैयार करने की जिम्मेदारी  डाइट प्रशासन की है यदि विज्ञान विषय के पर्याप्त मास्टर ट्रेनर जिले में नहीं हैं तो डाइट प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लाजमी हैं, इससे साफ है डाइट प्रशासन की  कार्यप्रणाली  संदेह के घेरे में है , उन्होंने जनवरी माह के अंत में चलाए जाने वाले इस तरह के प्रशिक्षण को छात्र जीवन विरोधी बताया। शिक्षक संघ के नेता द्वय ने वर्तमान में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण शिविरों को महत्वहीन बताते हुए कहा कि यह समय शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण लेने का नहीं कक्षाओं में पठन-पाठन कराने का है।
कहा कि अधिकारियों के विना विवेक  इस तरह के निर्णयों के कारण ही प्रदेश की शिक्षा गर्त में जा रही है। जिला अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल का कहना है कि विज्ञान के 180 शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए नई टिहरी बुलाया जा रहा है मगर इतनी बड़ी संख्या के लिए वहां प्रशिक्षण देने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है।
शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल प्राचार्य को प्रेषित पत्र में उल्लेख किया है कि यदि विकास खंड स्तर पर प्रशिक्षण के लिए पर्याप्त मास्टर ट्रेनर न हों तो, विकास खंड देवप्रयाग, भिलंगना व कीर्ति नगर के विज्ञान के शिक्षकों का प्रशिक्षण कीर्ति नगर में,थौल़धार, जाखणीधार, प्रताप नगर, चंबा के विज्ञान शिक्षकों का प्रशिक्षण जाखणीधार विकासखंड में तथा जौनपुर और नरेंद्र नगर विकास खंड के विज्ञान शिक्षकों का प्रशिक्षण नरेंद्र नगर में आयोजित किया जाए।
ताकि प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षकों को भीषण ठंड के मौसम में भारी दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.