नरेंद्र नगर ;
अरुण नेगी
राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं में भागीदारी करने की बात कही इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी डी सी गॉड ने पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद को भी शरीर का अंग बताते हुए खेल भावना के साथ खेलने हेतु बच्चों को प्रेरित किया इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ओपी वर्मा उप शिक्षा अधिकारी पंकज उपरेती विनोद गंगोटी राजपाल पुंडीर पंकज डियूडी महेश गुसाईं ने भी बच्चों को मार्गदर्शन दिया खेल प्रतियोगिताओं के उद्घाटन पर गत वर्ष के चैंपियन छात्र-छात्राएं धीरज मोनिका मेघा द्वारा मसाल जलाकर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ मैदान का चक्कर गया इस अवसर पर ब्लॉक स्तरीय उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापक मधु नेगी रंजना उनियाल अंकिता नेगी मनोज गगोटी प्रकाश डियूडी को भी मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया खेलकूद के सह संयोजक प्रकाश डियूडी ने बताया कि इन दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं में ब्लॉक स्तरीय कबड्डी खो-खो लोंग जंप सुलेख व मानचित्र प्रतियोगिताएं संपन्न
होंगी खेलकूद के इस अवसर पर सुरेश शर्मा शेखर कंडवाल देवेंद्र नेगी ऋषिपाल भंडारी कांता नेगी आदि शिक्षकों ने प्रतिभाग किया
कार्यक्रम का संचालन पंकज डियूडी द्वारा किया गया
.png)

एक टिप्पणी भेजें