नरेंद्र नगर;
अरुण नेगी
आजकल जहां समाज में लड़कियों को अक्सर अभिशाप समझा जाता है या हीन भावना से देखा जाता है वहीं नरेंद्र नगर की एक बेटी समाज के लिए एक नया उदाहरण बनी
नगर पालिका परिषद नरेंद्र नगर मैं निवास कर रही श्रीमती कला देवी के आकस्मिक निधन पर तीन बहनों में से सबसे छोटी बहन आभा पवार द्वारा अपनी माता को अग्नि देकर व अन्य कर्मकांड करवा कर समाज में एक मिसाल कायम की बेटी होकर बेटे का फर्ज निभाया समाज के बुद्धिजीवी वर्ग ने आबा पवार के निर्णय को स्वागत हेतु बताते हुए समाज में बेटी होते हुए एक मिसाइल कायम की उसके इस कदम को सराहनीय बताया
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र पवार पूर्व पालिका उपाध्यक्ष राजेंद्र गोसाई जयपाल सिंह नेगी अजय धमाधा मनवीर सिंह नेगी मुकेश भंडारी बिजेंदर नेगी राकेश भंडारी आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। इस संबंध में ज्योतिषाचार्य हेतराम थपलियाल ने स्पष्ट कहा कि गरुड़ पुराण में स्पष्ट उल्लेख है की बेटा ना होने की दशा में लड़कियां भी अपने माता पिता का अंतिम संस्कार व कर्मकांड कर सकती है
एक टिप्पणी भेजें