श्यामपुर :
उत्तम सिंह
देश की जनता को गुमराह करने के लिए राफेल को मुद्दा बना रही कांग्रेस पार्टी का श्यामपुर में पुतला दहन किया गया
भारतीय जनता पार्टी श्यामपुर मंडल ने कांग्रेस द्वारा राफेल मुद्दे पर देश की जनता को झूठ बोल कर गुमराह किए जाने को लेकर कांग्रेस का पुतला फूंक कर अपना विरोध प्रकट किया ।भारतीय जनता पार्टी श्यामपुर के मंडल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को श्यामपुर पुलिस चौकी तिराहे पर कांग्रेस पार्टी का पुतला दहन किया। भारतीय जनता पार्टी के मंडल श्यामपुर के अध्यक्ष प्रदीप धस्मान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश से झूठ बोला है, माननीय न्यायालय के निर्णय ने साबित किया कि इस प्रकरण में केंद्र सरकार पूर्ण रूप से बेदाग है। । उन्होंने कहा देश को कांग्रेस की सच्चाई पता चल चुकी है ।जिसका जवाब जनता कांग्रेस पार्टी को जरुर देगी।
पुतला दहन करने वालों में मंडल महामंत्री प्रदीप नेगी, ऋषिकेश पार्षद विपिन पन्त,विजेंदर रमोला, सुदेश कंडवाल,रविन्द्र राणा,गजेंद्र विक्रम शाही, प्रशांत चमोली, संजीव चौहान, गणेश रावत, राजेश जुगलान, राम रतन रतूड़ी, राजबीर रावत, हरपाल राणा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमन कुकरेती, मान सिंह कलूड़ा, अमन कुमार ,कमला नेगी, पद्ममा नैथानी, प्रेमा राणा सहित बड़ी संख्या में मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें