डोईवाला;
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत डोईवाला में छह दिसंबर को शुगर मिल में 2018-19 गन्ना पेराई सत्र का प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे शुभारंभ । आधी अधूरी तैयारियां और मिल के शुभारम्भ को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। कहीं मिल के प्राइवेटाइजेशन की बात तो कहीं मिल को बंद करने की अफवाहें भी जारी है। बरहाल राजधानी की एकमात्र शुगर मिल के लिए सूबे के मुखिया स्वयं पधार रहे है।
सूत्रों के अनुसार मिल कर्मियों का रिटर्निंग और वेतन भी जारी किया जाएगा ।
डोईवाला शुगर कम्पनी लिमिटेड देहरादून के अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह रावत ने बताया कि चीनी मिल डोईवाला का गन्ना पेराई सत्र 2018-19 की चीनी मिल प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे, रावत ने बताया कि चीनी मिल को पिछले वर्ष 2017-18 में 29.56 कुतल गन्ने की आपूर्ति हुई थी जिसकी मिल ने गन्ना पेराई कर 9.40 प्रतिशत चीनी पर्ता (रिकवरी) प्राप्त करते हुए कुल 2.,78,405 कुन्तल चीनी बनाईं गई थी। इस वर्ष 2018-19 के गन्ना पेराई सत्र में 32 लाख कुंतल गन्ना पेराई एवं 9.50 प्रतिशत चीनी पर्ता (रिकवरी) प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है और गन्ना आयुक्त द्वारा मिल की आवश्यकता एवं उपलब्धता के दृष्टिगत गन्ना क्षेत्रफल का निधारण करते हुए 52 वाहय् क्रय केन्द्र आबन्टित किये गये है, इ7सके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश से पाँवटा साहिब क्षेत्र के 03 क्रय केन्द्रों से भी गन्ना आपूर्ति करवाने लक्ष्य रखा गया है रावत ने बताया कि गन्ना पेराई सत्र 2017-18 मे गन्ना किसानों द्वारा मिल को दिये गये गन्ने का कुल रु-92.92 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य का भुगतान किया जाना था जिस मिल प्रशासन ने अपने श्रोतों से रु० 46.88 करोड़ और शासन से प्राप्त वित्तीय सहायता से रु० 27.28 करोड़ दोंनो को मिल कर किसानों को 74.14 करोड़ 80 प्रतिशत का भुगतान कर दिया गया है और 20 प्रतिशत लगभग 18.78 करोड़ रुपये का भुगतान शासन मे गतिमान है, वही शासन ने मिल के कर्मचारियों और अन्यो मदो के लिए इस वर्ष 9.00 करोड़ रु० की धनराशि उपलब्ध करवाई है ।
.png)


एक टिप्पणी भेजें