कोटद्वार :
उत्तम सिंह
मनोरमा डबराल जन कल्याण समिति के सदस्य एव महिलाओ ने मंगलवार को शिवपुर कोटद्वार मे पौडी मे पेट्रोल से झुलसी छात्रा की मौत होने पर कैण्डल जलाकर शोक सभा का आयोजन किया । इस दौरान संस्था के सदस्य एवं ग्रामीण महिलाओं ने अश्रुप्रर्णू श्रद्धाजंलि अर्पित की । इस दौरान संस्था के प्रदेश संयोजक श्री साहिल उनियाल ने उक्त घटना की निन्दा करते हुये कहा कि उन्नत समाज के लिये महिलाओं का सम्मान आवश्यक है । वरना इस तरह हो रही घटना को रोकना असम्भव हो जायेगा । इस तरह देव भूमि उत्तराखण्ड मे असुरों का राज होने मे ज्यादा समय नहीं लगेगा । इसलिये अपने समाज की प्रत्येक महिला को सम्मान की नजरों से देखें । इस दौरान संस्था के पौडी संयोजक सुरेश भट्ट ने महिलाओं को जागरूक करने के लिये कहा कि महिलाओं के साथ-साथ पुरूषों को भी सम्भलने की आवश्यकता है ।इस दौरान सभी महिलाओं ने उक्त घटना के अपराधी को कडी से कडी सजा देने की माँग की ।इस दौरान शोक सभा मे रेखा ,राधा थापा ,विनीता चौधरी,मन देवी,आरती कण्डवाल,सत्येश्वरी देवी ,सुशीला देवी ,मीनाक्षी,सुनीता देवी आदि महिला मौजूद रही ।
उत्तम सिंह
मनोरमा डबराल जन कल्याण समिति के सदस्य एव महिलाओ ने मंगलवार को शिवपुर कोटद्वार मे पौडी मे पेट्रोल से झुलसी छात्रा की मौत होने पर कैण्डल जलाकर शोक सभा का आयोजन किया । इस दौरान संस्था के सदस्य एवं ग्रामीण महिलाओं ने अश्रुप्रर्णू श्रद्धाजंलि अर्पित की । इस दौरान संस्था के प्रदेश संयोजक श्री साहिल उनियाल ने उक्त घटना की निन्दा करते हुये कहा कि उन्नत समाज के लिये महिलाओं का सम्मान आवश्यक है । वरना इस तरह हो रही घटना को रोकना असम्भव हो जायेगा । इस तरह देव भूमि उत्तराखण्ड मे असुरों का राज होने मे ज्यादा समय नहीं लगेगा । इसलिये अपने समाज की प्रत्येक महिला को सम्मान की नजरों से देखें । इस दौरान संस्था के पौडी संयोजक सुरेश भट्ट ने महिलाओं को जागरूक करने के लिये कहा कि महिलाओं के साथ-साथ पुरूषों को भी सम्भलने की आवश्यकता है ।इस दौरान सभी महिलाओं ने उक्त घटना के अपराधी को कडी से कडी सजा देने की माँग की ।इस दौरान शोक सभा मे रेखा ,राधा थापा ,विनीता चौधरी,मन देवी,आरती कण्डवाल,सत्येश्वरी देवी ,सुशीला देवी ,मीनाक्षी,सुनीता देवी आदि महिला मौजूद रही ।
.png)

एक टिप्पणी भेजें